Home Blog Page 158

Apple Launch Vision Pro AirPods Watch: Vision Pro से लेकर AirPods 4 तक, 2024 में लॉन्च होंगे Apple के ये प्रोडक्ट्स, यहां जानें जरुरी डिटेल

Apple Launch Vision Pro AirPods Watch

Apple Launch Vision Pro AirPods Watch: Apple ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार नए साल की तैयारी की है. आपको बता दें कि कंपनी ने 2023 में एक डेडिकेटेड डिवाइस भी बाजार में लॉन्च किया है। इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज iPhone 15 सीरीज की हुई।

इस सीरीज की खास बात यह भी है कि कंपनी ने इस डिवाइस में कई अहम बदलाव किए हैं। डिवाइस एम3 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें सामने की तरफ एक डायनामिक आइलैंड डिज़ाइन है। इसके अलावा कंपनी ने टाइप-सी चार्जिंग भी पेश की है।

2024 में कई उत्पाद जारी किए जाएंगे।


2023 की तरह ही 2024 भी Apple के लिए खास साल होगा क्योंकि कंपनी कई डिवाइसेज बाजार में लॉन्च करेगी। यहां हम उन सभी उत्पादों की एक सूची प्रस्तुत करते हैं जिन्हें बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Apple Launch Vision Pro AirPods Watch : एप्पल विजन प्रो


कंपनी बाजार में मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लाने वाली पहली कंपनी हो सकती है।
उम्मीद है कि कंपनी इसे जनवरी या फरवरी 2024 में रिलीज़ करेगी। इसकी पुष्टि निम्नलिखित तथ्यों से हुई
Apple ने हाल ही में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को एक ईमेल भेजकर अपने ऐप्स का परीक्षण करने और फीडबैक देने के लिए तैयार रहने को कहा है। मिश्रित रियलिटी हेडसेट का परीक्षण करने के लिए Apple सॉफ़्टवेयर भेजने के बारे में बात करें।

Apple वॉच 10 सीरीज


जैसा कि हम जानते हैं कि Apple हर साल अपने वार्षिक कार्यक्रम की घोषणा करता है, पिछले साल की तरह, कंपनी ने जून में Wanderlust इवेंट के दौरान दो सीरीज के स्मार्टफोन Apple Watch Series 9 और Watch Ultra लॉन्च किए थे।
अब खबर है कि कंपनी 2024 में अपनी Apple Watch का स्पेशल 10वीं एनिवर्सरी वर्जन पेश कर सकती है, जिसे Apple Watch X या Apple Watch Series 10 कहा जाएगा।

एप्पल जीपीटी


2023 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत लोकप्रिय होगा और तब से कई कंपनियों ने चैटबॉट पेश किए हैं।
इस प्रवृत्ति को जारी रखते हुए, Apple आंतरिक रूप से जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी पेश कर सकता है।
हालाँकि कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हम आपको बता दें कि इस बात की पुष्टि मीडिया द्वारा की जा चुकी है।
AppleGPT के नाम से जाना जाने वाला यह लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) iPhone और iPad सहित सभी Apple डिवाइस पर चलता है।

ipad


हर बार की तरह कंपनी अगले साल iPad Air, iPad Pro और MacBook Air लाइन को अपडेट करने की तैयारी कर रही है।
हम आपको सूचित करते हैं कि ये डिवाइस मार्च 2024 की शुरुआत में बाजार में आ सकते हैं। ऐसी भी जानकारी है कि iPad सीरीज के साथ iPadOS 17.4 भी बाजार में आ सकता है।

AirPod 4

Apple अपनी AirPods श्रृंखला के नवीनतम संस्करण का अनावरण कर सकता है, जो दो डिवाइस ले जा सकता है।
डिवाइस में एक छोटा स्टैंड, एक नया डिज़ाइन किया गया फ्रेम और टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट वाला एक अंतर्निहित स्पीकर है।

ये भी पढ़ें : दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सिलेक्शन बोर्ड में 1455 पदों पर निकली भर्ती, 30 साल तक के उम्मीदवार 9 जनवरी से करें आवेदन

SP Rajesh Phogat: हरियाणा का वो एसपी जिसका नाम सुनकर अब कांपते है भृष्टाचारी अफसर और गुंडे-बदमाश..

SP Rajesh Phogat

SP Rajesh Phogat :

हरियाणा में इन दिनों चर्चा है कि यहां भृष्टाचारियो पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के लोग किसी भी रैली में इस बात का श्रेय लेने से नहीं चूकते और चुके भी क्यों ? यदि पिछले कुछ सालों की बात की जाए तो विजिलेंस जिसे अब एन्टी करप्शन ब्यूरो का नाम दिया गया है, इस विभाग में पोस्टिंग को खुड्डे लाइन माना जाता था लेकिन अब भृष्ट अफसर इसी विभाग से डरते है और इसका कारण है एन्टी करप्शन ब्यूरो के एसपी राजेश फोगाट।

यूं तो इस विभाग में कई अफसर तैनात है लेकिन हरियाणा में अगर भृष्टाचारियो पर सबसे ज्यादा और बड़े कार्यवाई जहां भी की गई है तो उसमें सबसे पहले एसपी राजेश फोगाट का नाम आता है। कहते हैं ये जब पानीपत पुलिस में डीएसपी के पद पर थे तब इन्होंने वहां से गुंडे और बदमाशो का सफाया कर दिया था। हालत ऐसी हो गई थी कि गुंडागर्दी करने वाले बदमाश या तो पानीपत छोड़ कर भाग गए या उन्होंने खुद में सुधार कर लिया। अब राजेश फोगाट हरियाणा एन्टी करप्शन ब्यूरो में एसपी के पद पर तैनात है। करनाल में नियुक्ति के पिछले 2 सालों में भृष्टाचारियो पर तीखा हमला करते हुए 100 से FIR दर्ज की जिसके बाद 150 से अधिक अफसरों और दलालो को ये उनकी असली जगह यानी जेल पहुंचा चुके है। इनमें सरकारी दफ्तरों के 40 से ज्यादा गजेडेट यानी राजपत्रित अधिकरी, 93 अन्य अफसर और कर्मचारी तथा 21 प्राइवेट दलाल शामिल है।


50 से अधिक प्रशंसा पत्र पा चुके SP Rajesh Phogat की इसी कार्यशैली के चलते 15 अगस्त 2022 को इन्हें राष्ट्रपति पुरुस्कार से भी सम्मानित किया गया था। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स का अतिरिक्त चार्ज होने के बावजूद इनकी तीखी नजर से कोई भृष्ट अफसर नहीं बच पाया वहीं दूसरी तरफ बदमाशो की बदमाशी खत्म करने का दायित्व भी ये बखूबी निभा रहे है। इनकी टीम के योद्धा भी इस मुहिम में एसपी राजेश फोगाट का पूरा साथ दे रहे है जिस वजह से ये लगातार भृष्टाचारियो और बदमाशो पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे है। हरियाणा के लोगों ने शायद इन्हें मीडिया या अखबार में कभी देखा नहीं होगा क्योंकि कुछ हीरो पर्दे के पीछे रहकर भी अपनी भूमिका को ईमानदारी और निष्ठा से निभाते है और उन्हें इसके लिए कोई प्रशंसा नहीं चाहिए होती और राजेश फोगाट उन्ही हीरो में से एक हैं। आज के बाद जब भी इन्हें कहीं मिले या देखें इन्हें सेल्यूट जरूर करना ताकि ये हमें बदमाश और भृष्ट अफसरों से निजात दिलाने वाली भूमिका निभाते रहें।

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बदला पहले जेंडर, फिर जिंदा जला डाला

Dsssb Recruitment: दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सिलेक्शन बोर्ड में 1455 पदों पर निकली भर्ती, 30 साल तक के उम्मीदवार 9 जनवरी से करें आवेदन

Dsssb Recruitment

Dsssb Recruitment 2023: दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने नर्सरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के 1455 पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स DSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

कैटेगरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स:

  • UR : 614
  • EWS: 151
  • OBC : 377
  • SC : 198
  • ST: 115
  • टोटल : 1455
Dsssb Recruitment

Dsssb Recruitment 2023: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:


इन पदों पर अप्लाय करने के लिए डिटेल्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 9 जनवरी को एप्लीकेशन विंडो ओपन होने के साथ ही जारी कर दी जाएगी।

आयु सीमा:


मैक्सिमम 30 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

Dsssb Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर लिंक टू अप्लाय फॉर पोस्ट पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और प्रोसेस पूरी करें।
  • एप्लीकेशन विंडो ओपन होने के बाद आवेदन करें।
  • फॉर्म कंप्लीट करने के बाद डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें: करनाल में बैंक कर्मचारी की हत्या, शव खेत में फेंका, गर्दन पर धारदार हथियार के निशान, 6 किमी. कुछ दूर एक बाइक मिली

SAMSUNG GALAXY A-15 और A-25 स्मार्टफोन आज लॉन्च: सुपर AMOLED डिस्प्ले और 50 MP कैमरा के साथ, अपेक्षित कीमत ₹ 9,999

SAMSUNG GALAXY

SAMSUNG GALAXY A-15 और A-25: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने आज भारत में दो नए ए-सीरीज़ स्मार्टफोन लॉन्च किए: सैमसंग गैलेक्सी ए-15 5जी और सैमसंग गैलेक्सी ए-25 5जी। दोनों आगामी स्मार्टफोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले और विज़न बूस्टर तकनीक की सुविधा होगी। शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।

रिलीज डेट और कुछ प्रमुख फीचर्स के अलावा कंपनी ने कोई अन्य जानकारी नहीं दी है। हालाँकि, कुछ मीडिया आउटलेट्स में इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए कहा गया है कि ये सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए फोन हैं जो भारत में लॉन्च किए जाएंगे।

फोन में AI-सक्षम फोटो एडिटिंग फीचर है।


सैमसंग के अनुसार, SAMSUNG GALAXY ए25 5जी में कई एआई-पावर्ड फोटो एडिटिंग फीचर होंगे। हालांकि, कंपनी लॉन्च के बाद ही इसकी जानकारी देगी।

SAMSUNG GALAXY A-सीरीज : स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : SAMSUNG GALAXY A25 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 नीट्स और गैलेक्सी A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 नीट्स की 6.5 इंच सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
  • प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी A15 में मीडियाटेक हीलियो G99 और A25 में Exynos 1280 SoC चीपसेट दिया गया है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A15 के रियर पैनल में 50MP +5MP+ 2MP और गैलेक्सी A25 में 50MP +8MP+ 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के दोनों स्मार्टफोन्स में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं स्मार्टफोन्स में शेक-फ्री फोटो और वीडियो के लिए OIS का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए A सीरीज के दोनों अपकमिंग फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा! गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बदला पहले जेंडर, फिर जिंदा जला डाला

Xiaomi SU7: स्मार्टफोन के बाद अब इलेक्ट्रिक कार ला रही है Xiaomi, पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान

Xiaomi SU7

Xiaomi Electric Car SU7: Xiaomi SU7 का उत्पादन दिसंबर 2023 में शुरू होगा और डिलीवरी फरवरी 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। बीजिंग में BAIC मोटर प्लांट ने परीक्षण उत्पादन शुरू कर दिया है।

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi की स्ट्राइड टेक्नोलॉजी का प्रेजेंटेशन 28 दिसंबर को होगा। इस इवेंट में कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन SU7 की टेक्नोलॉजी पेश करेगी।

कंपनी के सीईओ और संस्थापक लेई जून ने सोशल नेटवर्क एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। पोस्ट में प्रकाशित पोस्टर में कार की चेसिस दिखाई गई है। इस पर स्पष्ट रूप से “STRIDE” लिखा है, जो एक संकेत है कि यह इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टेस्ला और BYD जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।

कंपनी 3,400 से अधिक इंजीनियरों के बहु-वर्षीय प्रयास और लगभग 1.5 बिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश के बाद इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में प्रवेश करती है।

Xiaomi Electric Car SU7: तीन वैरिएंट में आएगी ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान

Xiaomi ने 17 नवंबर, 2023 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 की घोषणा की। इस ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान का निर्माण बीजिंग ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री होल्डिंग कंपनी (BAIC) द्वारा किया जाएगा और इसमें MI ब्रांड होगा। यह कार तीन संस्करणों में उपलब्ध है: SU7, SU7 Pro और SU7 Max। वैश्विक बाजार में इसका मुकाबला BMW i4, BYD Seal और Tesla model 3 जैसी कारों से होगा।

सेल्फ-ड्राइविंग के लिए LiDAR टेक्नीक से लैस होगी EV

Xiaomi SU7 कार की तकनीकी विशेषताओं से जुड़े लीक्स सामने आए हैं। कई मीडिया आउटलेट्स का दावा है कि यह कार LiDAR सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक से लैस होगी। इसके अतिरिक्त, कार में सेंट्रल कंट्रोल डिस्प्ले, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बी-पिलर पर एक कैमरे का उपयोग करके चेहरे की पहचान को अनलॉक करने जैसी विशेषताएं हैं।

Xiaomi SU7 : एक्सटीरियर डिजाइन

Xiaomi SU7 का फ्रंट डिज़ाइन नए McLaren से प्रेरित है। हेडलाइट्स मैकलेरन 750S के एक संकीर्ण संस्करण की तरह दिखती हैं। ईवी सेडान के पिछले हिस्से में पतली टेललाइट्स और एक लाइट बार है जो दोनों को जोड़ती है।

ऊंचे वेरिएंट पर एक सक्रिय रियर विंग की पेशकश की जा सकती है। SU7 245/45 R19 और 245/40 R20 टायर और 19-इंच और 20-इंच मिश्र धातु पहियों से सुसज्जित है।

Xiaomi SU7 : परफॉर्मेंस और बैटरी

Xiaomi SU7 को दो ड्राइव विकल्पों के साथ पेश किया गया है। 220 किलोवाट इंजन के साथ रियर-व्हील ड्राइव संस्करण होगा। कंपनी का दावा है कि अधिकतम पावर 295 एचपी और टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा होगी।

दूसरे वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 495 किलोवाट ट्विन-मोटर यूनिट मिलेगी। इसकी अधिकतम पावर 664 hp है और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी/घंटा है।

SU7 के लिए दो अतिरिक्त बैटरी पैक उपलब्ध हैं। इसमें एंट्री-लेवल वेरिएंट के लिए BYD से लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी और टॉप-एंड वेरिएंट के लिए बड़ी CATL बैटरी मिलेगी। हालाँकि, कंपनी बैटरी क्षमता और रेंज के बारे में कोई जानकारी नहीं देती है।

ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बदला पहले जेंडर, फिर जिंदा जला डाला

Xiaomi SU7 : इंटीरियर और फीचर्स

SU7 के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया गया है। इसमें दो थीम इंटीरियर मिलने की उम्मीद है। वहीं, डेशबोर्ड पर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए एक कनेक्टेड स्क्रीन दी जा सकती है।

कार शाओमी के हाइपरOS से लैस होगी, जो एक इन-हाउस विकसित ऑपरेशन सिस्टम है, जो स्मार्टफोन और कार दोनों को पावर दे सकता है। कार का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन इस साल के अंत में शुरू होने वाला है, जिसकी डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होने की उम्मीद है।

2025 में शाओमी की इलेक्ट्रिक SUV आएगी

कंपनी चार और मॉडल विकसित कर रही है, जिसमें एक एसयूवी भी शामिल है जो 2025 में बाजार में आने वाली है। Xiaomi ने घोषणा की है कि वह 2022 में अपने इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन Xiaomi मोटर्स में 3.7 बिलियन रुपये से अधिक का निवेश करेगी।

BSEB Bihar Board Practical Admit Card: बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करना है डाउनलोड

Bihar Board Practical Admit Card

Bihar Board Practical Admit Card : हमारे पास उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है जो बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीएसईबी सीनियर सेकेंडरी biharboardonline.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। टिकट 9 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Bihar Board 12th Practical Admit Card 2024 – Overview

समिति का नामबिहार विघालय परीक्षा समिति, पटना
आर्टिकल का नामBihar Board Inter Practical Admit Card 2024
आर्टिकल का प्रकारएडमिट कार्ड
आर्टिकल का विषयएडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?
Bihar Board 12th Practical का आयोजन कब से शुरु होगा?10 जनवरी, 2024 
Bihar Board 12th Practical कब खत्म होंगे?20 जनवरी, 2024
प्रैक्टिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?24 दिसम्बर, 2024
एडमिट कार्ड कहां से प्राप्त होगा?अपने विघालय से सम्पर्क करें
न्यू अपडेट क्या है?कृप्या करके  आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढें।
ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने मे कोई समस्या हो तो सम्पर्क करेंहेल्पलाइन नंबर –  0612 2230039

गौरतलब है कि बिहार की इंटर बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 20 जनवरी तक चलेगी. लिखित परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगी। वार्षिक परीक्षा देश भर के परीक्षा केंद्रों पर दो राउंड में आयोजित की जाती है। अब कृपया व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरण देखें।

Bihar Board Practical Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


बीएसईबी की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट करें.
अब कैंडिडेट मुख्य पृष्ठ पर दिख रहे BSEB Inter Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नए पेज पर अपनी लॉगइन डिटेल दर्ज करें.
अब सबमिट करें. डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगी.
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सेव करें.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा! गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बदला पहले जेंडर, फिर जिंदा जला डाला

Murder Of Girlfriend: दर्दनाक हादसा! गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बदला पहले जेंडर, फिर जिंदा जला डाला

Murder Of Girlfriend

Murder Of Girlfriend: चेन्नई:

एक “ट्रांसजेंडर” व्यक्ति ने एक सॉफ्टवेयर डेवलपर की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जाता है कि दोनों एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। पुलिस ने प्रतिवादी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक अधिकारियों के सामने पेश किया। पुलिस ने सोमवार को घटना के बारे में जानकारी जारी करते हुए कहा कि संदिग्ध की पहचान वेट्रिमरन, एक “ट्रांसजेंडर” व्यक्ति के रूप में की गई है। वेट्रिमरन ने अपने बचपन के सहपाठी, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, को जिंदा जला दिया।

Murder Of Girlfriend : आरोपी ने अपना नाम पंडी माहेश्वरी (पूर्व महिला) से बदलकर वेत्रिमारन रख लिया। उनकी मुलाकात आर से शनिवार को चेन्नई के दक्षिणी उपनगर केलांबक्कम के पास थलंबूर में हुई। नंदिनी को उसके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सरप्राइज देने के बहाने उसकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई, फिर जंजीरों से बांध दिया गया और जिंदा जला दिया गया।

पीड़ित मदुरै का 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर यहां काम करता था। वेट्रिमरन ने कहा था कि वह उसके जन्मदिन से पहले उसे आश्चर्यचकित करना चाहता था, इसलिए नंदिनी को कभी भी उसके इरादों पर संदेह नहीं हुआ। नंदिनी यहां अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी।

Murder Of Girlfriend : जांच से पता चला कि 26 वर्षीय पांडे माहेश्वरी मदुरै के एक स्कूल में नंदिनी के साथ पढ़ता था। माहेश्वरी द्वारा अपना नाम बदलकर वेट्रीमारन करने के बाद भी, नंदिनी ने कहा कि उन्होंने परोपकारी कारणों से अपनी दोस्ती जारी रखी और दोनों ने यहां एक ही कंपनी में काम किया।

इसे भी पढ़ें : सद्भावना एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, रेलकर्मियों ने ऐसे बचाई लोगों की जान

Study in Canada: कनाडा में पढ़ाई के लिए क्या करना होगा, जाने क्या 10वीं पास भी जा सकते हैं विदेश

Study in Canada

Study in Canada नई दिल्ली। विदेश में पढ़ाई: विदेश में पढ़ाई करना कई छात्रों की पहली पसंद होती है। जहां तक ​​किसी भी देश का सवाल है, कई भारतीय छात्र कनाडा को अपनी पहली प्राथमिकता के रूप में पसंद करते हैं। हर साल, कई युवा स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने के लिए कनाडा आते हैं। आज के लेख में हम जानेंगे कि कनाडा में पढ़ाई के लिए क्या करना होगा, यहां ट्यूशन का खर्च कितना है और क्या 10वीं कक्षा के छात्र भी विदेश में पढ़ाई के लिए जा सकते हैं।

आपको बता दें कि विदेश में कनाडा में पढ़ाई करना इतना महंगा नहीं है। यही कारण है कि अधिकांश भारतीय छात्र अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कनाडा जाना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त, कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय आबादी है, जिससे छात्रों के लिए कनाडा में प्रवेश करना आसान हो जाता है। छात्रों को याद रखना चाहिए कि कनाडा में अध्ययन के लिए आवेदन करना एक लंबी प्रक्रिया है और इसलिए उन्हें आवेदन प्रक्रिया जल्दी शुरू करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: करनाल में बैंक कर्मचारी की हत्या, शव खेत में फेंका, गर्दन पर धारदार हथियार के निशान, 6 किमी. कुछ दूर एक बाइक मिली

Study in Canada : 10000 कनाडियाई डॉलर बैलेंस है जरूरी


कनाडा में पढ़ाई के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां के अधिकांश विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऐसे में छात्रों को कनाडा के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के बारे में पहले से ही पूछताछ कर लेनी चाहिए। इसके अलावा, कनाडा में पढ़ाई के लिए आपके खाते में कम से कम 10,000 कनाडाई डॉलर होने चाहिए। हालांकि, 2024 से ये पैसा दोगुना हो जाएगा.

Study in Canada: क्या 10वीं पास भी जा सकते हैं विदेश

Study in Canada : प्रत्येक भारतीय छात्र के लिए यह जानना जरूरी है कि वे 10वीं की डिग्री के लिए विदेश जा सकते हैं। हालाँकि, प्रवेश के लिए एक शर्त यह है कि आप 10वीं में अच्छा प्रदर्शन करें और वहां के शैक्षणिक संस्थान द्वारा आवश्यक दस्तावेज जमा करें। इसके अलावा छात्र के पास पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए। विदेश यात्रा के लिए केवल स्वीकृति पत्र ही पर्याप्त नहीं है।

इन टेस्ट को पास करके जा सकते हैं कनाडा

  • कनाडाई अंग्रेजी भाषा प्रवीणता सूचकांक कार्यक्रम (CELPIP GENERAL)
  • कैनेडियन एकेडमिक इंग्लिश लैंग्वेज (CAEL)
  • एक विदेशी भाषा के रूप में अंग्रेजी का टेस्ट (TOEFL iBT)
  • पियर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश एकेडमिक (PTE Academic)

हर साल तीन लाख आवेदन

  • साल 2023 – 2 लाख 61 हजार 310 (अक्टूबर तक)
  • साल 2022 – 3 लाख 63 हजार 541
  • साल 2021 – 2 लाख 36 हजार 77

Sadbhavana Express: सद्भावना एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, रेलकर्मियों ने ऐसे बचाई लोगों की जान

Sadbhavana Express

Sadbhavana Express News: सुल्तानपुर. सुल्तान पूल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से लखनऊ होते हुए दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लगने से हड़कंप मच गया। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थिति यहां तक ​​पहुंच गई कि ड्राइवर को ब्रेक लगाना पड़ा। इसके बाद यात्री कार से बाहर निकलकर भाग गए।

सद्भावना एक्सप्रेस पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया। रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे ट्रेन सुल्तानपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई। बाद में जब ट्रेन लखनऊ-वाराणसी रेलवे लाइन से करीब 20 किलोमीटर दूर शिवनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के खाद्य गोदाम में अचानक आग लग गई. इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को तुरंत रोक दिया।

Sadbhavana Express News: बोगियों से उतर गए यात्री

रेल कर्मचारियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया. घटना शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास की है. आग लगने के बाद बोगियों में सवार यात्री उतरकर भागने लगे. वहीं, जीआरपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिर ट्रेन में रखे सिलेंडर से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया. इस घटना से ट्रेन में मौजूद यात्री दहशत में आ गए थे.

Sadbhavana Express : रेल कर्मचारियों की सूझ-बूझ

स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि सद्भावना एक्सप्रेस वाराणसी-लखनऊ लाइन पर शिव नगर स्टेशन से लगभग 20 किमी दूर थी, तभी रसोई वैन में अचानक आग लग गई। ऐसे में ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया. कार में रखी गैस की बोतल से आग बुझाई गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग ब्रेक शूज में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

इसे भी पढ़ें : Jobs in israel: हरियाणा सरकार युवाओं को भेज रही है इजराइल, 1.25 लाख से ज्यादा होगी सैलरी, विपक्ष ने इसे भी मुद्दा बना दिया