Electric Scooters: मार्केट में इस साल लॉन्च हुए ये धांसू स्कूटर्स, Honda से लेकर ola तक शामिल

Electric Scooters

Electric Scooters: नई दिल्ली। इस साल भारतीय बाजार में कई दमदार स्कूटर लॉन्च हुए हैं। इसमें बिजली से लेकर गैसोलीन तक सब कुछ शामिल है। आज हम इस खबर में इस साल लॉन्च हुए स्कूटरों के बारे में जानकारी देंगे। आइए जानें क्या है खास और कितनी है इसकी कीमत।

होंडा एक्टिव:


Electric Scootersहोंडा बाजार में सबसे बड़ी स्कूटर कंपनियों में से एक है। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है होंडा एक्टिवा। इस साल कार निर्माता ने 6G स्मार्ट मॉडल लॉन्च किया था। यह कई स्मार्ट फीचर्स के साथ भी आता है। यह 109.51 सीसी इंजन से लैस है। यह BS6 स्कूटर है. भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमत 76,234 रुपये है।

Electric Scooters

Electric Scooters: Hero Xoom Scooter

हमारी लिस्ट में हीरो ज़ूम स्कूटर दूसरे नंबर पर है। यह एक एंट्री लेवल स्कूटर है। यह पहला स्कूटर है जो स्क्रू-ऑन लैंप से लैस है। इसके अलावा, 110cc सेगमेंट में यह कंपनी की तीसरी पेशकश थी। इस स्कूटर में कई दमदार फीचर्स हैं। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 75,503 रुपये है। See New Model : https://www.heromotocorp.com/en-in/scooters/xoom.html

Electric Scooters: Ather 450X

हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर एथर का 450 एक्स और 450एस (दो मॉडल) इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस साल ही इन्हें मार्केट में उतारा गया है। इसे पावर पैक और राइडिंग रेंज के साथ खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: इन यूजर्स के Instagram, Facebook अकाउंट किए जाएंगे डिलीट, सरकार का नया नियम, जानें पूरा मामला

Bajaj Chetak

Electric Scooters: मार्केट में इस साल कई दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं। मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। बजाज वाहन निर्माता कंपनी ने चेतक अर्बन इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल लॉन्च किया है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये है और टेक पैक की कीमत 1.21 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

Electric Scooters: ola s1x

काफी कम समय में ये स्कूटर लोगों का पसंदीदा बन गया है। इसको तीन अलग -अलग पावर पैक के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 89,999  रुपये एक्स शोरूम है।

Advertisement