नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में कुत्तों को बेहरहमी से मारने का मामला सामने आया हैं. इसको लेकर जामिया नगर थाने को दो शिकायत मिली है जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आठ से 10 नाबालिग लड़कों के समूह पर कुत्तों के हत्या का आरोप है. पुलिस ने नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया हैं और पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार जामिया नगर थाने में कुत्तों के साथ क्रूरता और उनकी बेरहमी से हत्या को लेकर पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले दो संस्थाओं ने पुलिस को शिकायत दी. जानकारी के अनुसार जामिया नगर के जोगाबाई इलाके में करीब दर्जन भर कुत्तों और उनके बच्चों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया. हत्या से पहले कुत्तों को बेरहमी से टार्चर भी किया गया. मृत कुत्तों के शवों पर बने गहरे घाव और कट के निशान से अनुमान लगाया जा रहा हैं कि उनके साथ क्रूरता की गई है.
पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली एक वॉलिंटियर ने इसका विरोध किया और पुलिस से शिकायत की कारण पुरी फाउंडेशन की सह-संस्थापक दिव्या पुरी ने जामिया नगर थाने में मामले की शिकायत की है. इसके अलावा पशु अधिकार कार्यकर्ता भरगेश्वर डोले ने भी शिकायत की है.
दिव्या ने बताया कि रोजाना कुत्तों के क्षत-विक्षत शव मिल रहे हैं. जोगाबाइ इलाके में कुत्तों को खाना खिलाने वाले वालिंटियर ने बताया कि करीब दर्जन भर कुत्ते व उनके बच्चे गायब हैं. पिछले कुछ दिनों में करीब दर्जन भर कुत्तों के शव मिल चुके हैं. आशंका है कि एक-एक कर उनकी हत्या क्रूरता के साथ कर दी गई है. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुईं हैं.