Thieves arrested by karnal Police : दुकान फाड़कर सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को करनाल पुलिस की टीम ने किया गिरफ्तार.

Thieves arrested by karnal Police
Thieves arrested by karnal Police

Thieves arrested by karnal Police

Thieves arrested by karnal Police : आरोपियों के कब्जे से चोरि किया इन्वर्टर, बैट्री और अन्य सामान किया बरामद.

Thieves arrested by karnal Police

Thieves arrested by karnal Police : 03 मार्च 2024 करनाल, जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में चोरों की धर पकड़ लगातार जारी है। प्रबंधक थाना घरौंडा निरीक्षक भगवान के नेतृत्व में और एसआई दलशेर की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना पर दुकान फाड़कर सामान चोरी करने वाले दो आरोपी अजय उर्फ छोटा उर्फ काना पुत्र सुभाष वासी जिला मुजफ्फरनगर हाल हरी सिंह कॉलोनी नूरवाला पानीपत और दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र रमेश कुमार वासी बरोदा सोनीपत हाल हरिसिंह कॉलोनी नुरवाला पानीपत को पानीपत से काबू कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से शिकायतकर्ता रामदास वासी कोहंड की बंटी कम्युनिकेशन नाम की दुकान से 26 अप्रैल 2023 की रात को चोरी हुआ सामान इन्वर्टर, बैटरी और मोबाइल एक्सेसरीज आदि बरामद किया गया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना घरौंडा में चोरी के तहत मुकदमा नंबर 246 दर्ज किया गया था। 

Thieves arrested by karnal Police

Thieves arrested by karnal Police : मामले में आरोपियों से आगामी पूछताछ में पाया गया कि दोनों आरोपी अपराधी है। जिन्होंने पैसे और नशापूर्ति के लिए वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी दीपक के खिलाफ रोहतक जिला में चोरी के तहत पांच मुकदमे दर्ज है। जिनमें आरोपी जेल में भी रह चुका है। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स ने कॉपी में छुपाए पैसे, नोट निकालते-निकालते थक गया टीचर, 10 रुपए में इतने नंबर, 100 रुपए में इतने.

ये भी पढ़े करनाल की राइस मिल में लगी भयंकर आग, 50 लाख का सामान जलकर राख हुआ

Advertisement