फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं’ कहने वाले पीयूष पांडे का जीवन का जोड़ आखिर टूट गया

फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं’ कहने वाले पीयूष पांडे

फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं’ कहने वाले पीयूष पांडे का जीवन का जोड़ आखिर टूट गया

अबकी बार मोदी सरकार’ ये नारा आपने जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि ये नारा किसने दिया था। ये लाइनें लिखी है एड गुरु पद्मश्री पीयूष पांडे ने जो अब इस दुनिया को अलविदा कह गए। पीयूष पांडे के निधन से देश में शोक की लहर है। हर किसी की जुबां पर उनके काम हैं। उनकी क्रिएटीविटी उनके काम में बखूबी दिखती थी। जो कोई भी उनके लिखे नारे को पढ़ता था एक ना एक बार जरूर सोचता था कि आखिर कोई कैसे इतना अच्छा लिख सकता है, कैसे कोई इतने अच्छे से सोच सकता है कि मुझे ये लिखना है। कैसे इतने अच्छे से शब्दों का चयन करके उन्हें लाइन में पिरोकर पूरा मैसेज दे सकता है।

विज्ञापन की दुनिया में अगर किसी ने आम बोलचाल की भाषा को ब्रांड की पहचान बना दिया, तो वो थे पीयूष पांडेय। उनकी कलम से निकले स्लोगन सिर्फ प्रोडक्ट नहीं बेचते थे, बल्कि लोगों के दिलों में उतर जाते थे। शुक्रवार सुबह 70 की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

कौन-कौन सी टैगलाइन है जो काफी मशहूर भी है?

फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं’ कहने वाले पीयूष पांडे का जीवन का जोड़ आखिर टूट गया बहुत से मशहूर विज्ञापनों की टैगलाइन इन्होंने लिखी थी। जो काफी ज्यादा लोकप्रिय हुई। बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक की जुबां पर उनके लिखे स्लोगन हमेशा रहें। पीयूष पांडे ने कई लोकप्रिय विज्ञापनों का स्‍लोगन लिखा था। ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारा भी उन्‍होंने ही लिखा था, जो आगे चलकर बेहद पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गाना भी उन्‍होंने लिखा था। पीयूष पांडे ने फेविकॉल मशहूर स्‍लोगन भी लिखा था – ये फेविकॉल का जोड़ है, टूटेगा नहीं. हालांकि, पीयूष पांडे के सांसों की डोर टूट गई।

रिपोर्ट की मानें तो वे गंभीर संक्रमण से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्‍कार उनकी कर्मभूमि मुंबई में ही किया जाएगा।

नहीं रहे शब्दों के जादूगर:

एशियन पेंट्स का मशहूर स्लोगन “हर खुशी में रंग लाएं” हो या कैडबरी का “कुछ खास है”, ये लाइनें सिर्फ विज्ञापन नहीं थीं, ये भावनाएं थीं, जो पीयूष पांडेय की सोच से निकलीं। उन्होंने फेविकोल, हच जैसी कंपनियों के लिए भी ऐसे कैंपेन बनाए जो आज भी याद किए जाते हैं।

पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था. पीयूष पांडे के भाई प्रसून पांडे जाने माने डायरेक्टर और बहन इला अरुण सिंगर और एक्ट्रेस हैं. पीयूष पांडे के पिता एक बैंक में नौकरी करते थे. पीयूष पांडे ने विज्ञापन की कलात्‍मक दुनिया में कदम रखने से पहले कई साल तक क्रिकेट भी खेला था. राजस्थान में पैदा हुए पीयूष सात बहनें और दो भाई थे. उनका स्कूल एजुकेशन जयपुर से हुआ था. इसके बाद उन्‍होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से इतिहास में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया. पीयूष पांडे ने राजस्थान राज्य-टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्‍होंने काफी उम्र में ही विज्ञापन जगत में कदम रख दिया था।

पीयूष पांडे 27 साल की उम्र में विज्ञापन जगत से जुड़ गए थे. उन्होंने शुरुआत अपने भाई प्रसून पांडे के साथ की थी. दोनों ने रोजमर्रा के उत्पादों के लिए रेडियो जिंगल्स की आवाज दी थी. साल 1982 में विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी से की. 1994 में उन्हें ओगिल्वी के बोर्ड में नॉमिनेट किया गया. पीयूष पांडे को उनके काम के लिए साल 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।

PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि:

फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं’ कहने वाले पीयूष पांडे को पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने X पर लिखा, ‘पीयूष पांडे क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते थे। एडवर्टाइजिंग की दुनिया में उन्होंने शानदार योगदान दिया। मैं उनके साथ हुई बातचीत को सालों तक संजोकर रखूंगा। उनके दुनिया से जाने से बहुत दुखी हूं। उनके परिजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’

फेविकोल का जोड़ है टूटेगा नहीं’ कहने वाले पीयूष पांडे का जीवन का जोड़ आखिर टूट गया

पीयूष पांडे के सहयोगी उन्हें एक ऐसे मार्गदर्शक के रूप में याद करते हैं, जिन्होंने सादगी, मानवता और क्रिएटिविटी में संतुलन बनाए रखा। उनका आदर्श था- “सिर्फ मार्केट को नहीं, दिल से बोलो।” उनके योगदान ने भारतीय विज्ञापन जगत को नई पहचान दी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का सोर्स बना। आज पीयूष पांडे नहीं रहे, लेकिन उनके बनाए विज्ञापन, स्लोगन और जिंगल्स भारतीय संस्कृति का हिस्सा बनकर हमेशा जीवित रहेंगे। उन्होंने यह दिखाया कि अगर कहानी में दिल और भावना हो, तो वह किसी भी ब्रांड को घर-घर में पहुंचा सकती है। भारत की विज्ञापन दुनिया का यह जादूगर हमेशा याद रखा जाएगा।

Read also this Article : iPhone 17 Launch: भारत बना ग्लोबल हब ट्रंप की धमकियों का कोई असर नहीं

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक:https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Instagram: https://www.instagram.com/ibn24newsnetwork/

Facebook: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork/

Twitter: https://x.com/IBN24Network?t=K1A8JK8CUwcgllMRYQNPOw&s=08

Advertisement