बजट फिर डगमगा गया? अब टेंशन नहीं, अपनाएं ये खास सेविंग्स टिप्स

बजट फिर डगमगा गया? अब टेंशन नहीं, अपनाएं ये खास सेविंग्स टिप्स

Table of Contents

बजट फिर डगमगा गया? अब टेंशन नहीं, अपनाएं ये खास सेविंग्स टिप्स:

इस बार भी बजट से ज्यादा पैसे खर्च हो गए….” क्या महीने के अंत तक आप भी ऐसे शब्द अक्सर प्रयोग करते हैं? क्या आप भी परेशान हैं अपने बढ़ते खर्चों से? आज के दौर में हर कोई चाहता है कि वो अपनी जरूरतों के साथ-साथ अपने शौक भी पूरे कर सकें, लेकिन बहुत से लोगों की महीने के लास्ट तक पैसों से संबंधित परेशानियां शुरू हो जाती है, चाहे महीने में कितने भी पैसे क्यों ना कमाते हों। ऐसे में अगर आप भी पैसे की बचत करना चाहते हैं तो ये लेख आपकी मदद कर सकता है। इस लेख के जरिए हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपने पैसे को बचा सकते हैं।

कैसे आप अपना पैसों की बचत कर सकते हैं?

बचत के लिए व्यक्ति को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना पड़ता है। इसके लिए उन्हें पहले पता होना चाहिए कि खर्चा हो कहां रहा है। इसके साथ ही एक बजट तैयार करना चाहिए जिसमें हर महीने की शुरुआत में ही पैसों को बांट दिया जाए कि किस क्षेत्र में कहां कितने पैसे लगेंगे। आइए आपको अब कुछ सुझाव बताते हैं जिनके जरिए आप आसानी से बचत करना शुरू कर देंगे ।

बजट फिर डगमगा गया? अब टेंशन नहीं, एक लिस्ट तैयार करें:

सबसे पहले एक लिस्ट तैयार कर लें कि कहां-कहां आपको खर्च करना है। साथ ही ये भी तय कर लें कि किस काम के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने हैं। इससे आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। आप एक रूपरेखा तैयार कर लेंगे जिससे आपको साथ में ये भी सहूलियत मिलेगी की कहीं आप ज्यादा पैसा ना खर्च कर दें। हमेशा ध्यान रखें कि लिस्ट के बाद जो बजट बनाएंगे उसमें पैसों को उस हिसाब से लिखें जितना आपको लगता है कि इतने पैसे खर्च हो सकते हैं।

फालतू खर्च को कहें अलविदा :

ना तो लिस्ट में फालतू के खर्चों को जोड़ें और इसके साथ ना ही फालतू की चीजों के लिए पैसे खर्च करें। ध्यान रहें कि हर काम के लिए खर्च होने वाले पैसे ही पहले से ही अलग कर के रख दें। जब तक आप पैसों को अलग करके नहीं रखोगे तब तक आप सही ध्यान नहीं दे पाओगे की पैसे खर्च कहां हुए।

अनचाहे इंस्टालमेंट से बचें:

आजकल एक चलन हो गया कि EMI  पर लोग उन सामान को भी खरीद लेते हैं जिसके लिए उनका बजट साफ तौर पर ना कहता हैं। मान लिजिए अगर आपको एक फोन की जरूरत होती है, तो कैश में तो चाहे आप फोन को 20,000 का खरीदें लेकिन एक बार जब आपके दिमाग में EMI पर सामान लेने की बात आती है तो फीचर को देखते हुए आप महंगे फोन को खरीदना पसंद करते हैं। यानी कि जहां आपका काम 20,000 से चल रहा था वहां पर बढ़ते-बढ़ते 30 से 40 हजार तक पहुंच जाता है। इसलिए अगर आप फालतू के खर्च से बचना चाहते हैं तो आप साथ ही साथ एकस्ट्रा इंस्टालमेंट से भी जरूर बचें क्योंकि ज्यादातर समय में ये भी आपका बजट बिगाड़ देती है।

सही जगह पर निवेश करें:

बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर वें पैसा बचाना चाहते हैं तो उसे निवेश कर देते हैं। कई बार वें  इसमें भी गलती कर देते हैं। निवेश करने के चक्कर में कई बार जल्दबाजी होते हुए वें पैसे को ऐसी जगह पर निवेश कर देते हैं जो फ्रॉड़ कर जाते हैं। ऐसे में ना तो पैसा निवेश ही होता ना ही व्यक्ति के किसी काम का रहता है। इसलिए जब भी किसी कंपनी या व्यक्ति को आप अपने खून-पसीने की कमाई थमाएं तो उससे पहले ध्यान रखें और सही से जांच-परख लें कि कि जहां वे पैसा निवेश कर रहें वो सही हाथों में भी जा रहा है या नहीं।

क्यों पैसे बचाना है जरुरी?

बहुत से लोग सोचते हैं कि पैसे आखिर बचाने क्यों है, जब हम हर महीने कमा रहे हैं तो उन्हें खर्च क्यों ना करें। इस सवाल के जवाब में हम यहीं कहना चाहेंगे कि जरा सोचिए अगर आपके माता-पिता भी यही सोच लेते तो क्या आप अच्छी शिक्षा, अच्छा जीवन जी पाते। पैसे बचाना इसलिए जरुरी है ताकि आपको अगर कभी जरुरत पड़ती है तो कभी आपको किसी ने मांगने ना पड़े आपके पास इतने पैसे होने चाहिए कि आप आसानी से पैसे संबंधित दुविधा से जल्द से जल्द बगैर सोचे-समझे बाहर निकल सको। इसी वजह से पैसे बचाने बेहद जरुरी है।

You Can Also Read this Article : iPhone 17 Launch: भारत बना ग्लोबल हब ट्रंप की धमकियों का कोई असर नहीं

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक:https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Instagram: https://www.instagram.com/ibn24newsnetwork/

Facebook: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork/

Twitter: https://x.com/IBN24Network?t=K1A8JK8CUwcgllMRYQNPOw&s=08

Advertisement