Home Blog Page 55

Anganwadi worker recruitment: बिहार पटना आंगनवाड़ी सेविका भर्ती के लिए आवेदन आज से, 12वीं उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी कर सकती हैं अप्लाई

Anganwadi worker recruitment

Anganwadi worker recruitment: नई दिल्ली। समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना की ओर से आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के रिक्त पदों पर चयन हेतु भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू होकर 28 नवंबर 2024 तक पूर्ण की जा सकती है। ऐसी महिला अभ्यर्थी जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आंगनवाड़ी सेविका के पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर या विभागीय वेबसाइट https://125.16.175.140:82/vacancylist.aspx पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से इंटरमीडिएट (12वीं) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को जिस वार्ड से आवेदन करना है उसका निवासी होना आवश्यक है। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी! रुकी हुई सरकारी भर्तियों की एग्जाम डेट घोषित –2462 पद जल्द भरें जाएंगे

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता एवं मेधा अंक समान होने पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता प्रदान की जाएगी। ज्वाइनिंग से लेकर अभ्यर्थी की नियुक्ति 65 वर्ष की उम्र प्राप्त करने तक रहेगी। इसके बाद वे स्वतः ही सेवा मुक्त हो जाएंगी।

आवेदन के साथ इन दस्तावेजों को करना होगा अपलोड

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को स्व प्रमाणित वांछित शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र/ जाति प्रमाण पत्र, स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र/ मैट्रिक अथवा समकक्ष शैक्षणिक योग्यता जिसमें आवेदिका की जन्म तिथि अंकित हो आदि दस्तावेज अपलोड करना होगा।

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित अवश्य रख लें। आपको बता दें की इस भर्ती के माध्यम से पटना जिला के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में कुल 935 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Stolen motorcycle: चोरी की मोटर साईकिल सहित एक आरोपी गिरफतार, 03 वारदातों का किया खुलासा

Stolen motorcycle


करनाल में 13 नवम्बर 2024 को बिती शाम जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी करके मंगलपूर चौंक करनाल के पास से आरोपी रोहित पुत्र काशीराम वासी घीसरपूर, इन्द्री को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने दो अन्य वारदातों के संबंध में भी खुलासा किया, जो एंटी आटो थेफट टीम द्वारा उसके बताए स्थान से दोनों मोटरसाईकिल बरामद की गई।


इस संबंध में एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा इनमें एक मोटर साईकिल थाना शहर क्षेत्र से, एक थाना सै0 32-33 क्षेत्र से और एक थाना निसिंग क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिनके संबंध में पहले से ही शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर संबंधीत थानों में मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी दो चोरी के मामलों में जेल जा चुका है और अब वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेशानुसार उसे जिला जेल में भेज दिया गया। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

 

UPSSSC Exam 2024-25 Schedule Out: बड़ी खुशखबरी! रुकी हुई सरकारी भर्तियों की एग्जाम डेट घोषित –2462 पद जल्द भरें जाएंगे

यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार लंबे समय से इन पदों की तारीख का इंतजार कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ) ने रुकी भर्ती परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है! यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी लंबे समय से इन पदों की तारीख का इंतजार कर रहे हैं। समिति के परीक्षक श्री विधान जयसवाल ने लगभग 2462 नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

UPSSSC Exam 2024-25 Schedule Out: एक्स-रे टेक्नीशियन एग्जाम 15 दिसंबर को

आयोग द्वारा घोषित नए परीक्षा कार्यक्रम के आधार पर, एक्स-रे तकनीशियनों के सामान्य चयन के लिए लिखित 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सिंगल शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी! जिन उम्मीदवारों ने इस दृष्टिकोण के लिए आवेदन किया है, वे अपना पंजीकरण कार्ड आधिकारिक upsssc.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पंजीकरण कार्ड परीक्षा शुरू होने से पहले जारी किया जाएगा और आपको पहले से सूचित किया जाएगा।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक  upsssc.gov.in

UPSSSC Exam 2024-25 Schedule Out: जूनियर असिस्टेंट टाइपिंग टेस्ट 19 दिसंबर क

युवा सहायक की मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर लेखन परीक्षा 28 दिसंबर को होगी। यह राज्य के विभिन्न हिस्सों में युवा सहायकों की भर्ती करता है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार के ग्रुप सी में नियुक्त किया जाएगा। कनिष्ठ सहायक के कार्यों में फ़ाइलें भेजना, टाइपिंग, अनुक्रमणिका, कथन लिखना और वरिष्ठों का समर्थन करना शामिल है। प्रवेश टिकट शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा। प्रत्येक विभाग में भर्ती क्षमता 1262 कनिष्ठ सहायक पदों की है।

UPSSSC Exam 2024-25 Schedule Out: परीक्षाएं 5 जनवरी को होंगी

UPSSSC Exam 2024-25 Schedule Out

ऑडिटर और डिप्टी अकाउंटेंट (सामान्य चयन) के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 5 जनवरी 2025 को होगी। ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट के 530 पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्री-एंप्लॉयमेंट स्क्रीनिंग सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी! इसके अलावा, डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती परीक्षा (288 पद) 5 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। आयोग इन भर्ती परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र उचित समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें!

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़ें – Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam: हजारों स्टूडेंट्स का सैलाब सड़कों पर, क्या है इस बवाल की असली वजह

Opportunity to Get a Job in CBI: सीबीआई में नोकरी का मौका असिस्टेंट प्रोग्रामर की भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Opportunity to Get a Job in CBI

Opportunity to Get a Job in CBI: संघ लोक सेवा आयोग

संघ लोक सेवा आयोग (UPPSC) के केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सहायक प्रोग्रामर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसा करने के लिए आपको आयोग की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा। असिस्टेंट प्रोग्रामर के लिए इस जॉब पोस्टिंग में कुल 27 पद उपलब्ध हैं। इनमें से 8 स्थान पूर्णतः आरक्षित हैं। जबकि 4 सीटें EWS, 9 एससी, 4 एससी और 2 एसटी के लिए आरक्षित हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2024 है।

जॉब अप्लाई करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

सीबीआई में असिस्टेंट प्रोग्रामर पद के लिए आपके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन या कंप्यूटर साइंस या एम.टेक कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के साथ ए लेवल डिप्लोमा या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा और तीन साल का कार्य अनुभव।

Opportunity to Get a Job in CBI: आयु सीमा

सीबीआई में असिस्टेंट प्रोग्रामर पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सामान्य/EWS वर्ग के लिए 30 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 33 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के लिए 35 वर्ष है।

Opportunity to Get a Job in CBI: आवेदन शुल्क

Opportunity to Get a Job in CBI

असिस्टेंट प्रोग्रामर पद के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 25 रुपये है! महिलाओं/एससी/एसटी और मानक विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है। शुल्क का भुगतान किसी भी एसबीआई शाखा या ऑनलाइन के माध्यम से किया जा सकता है।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़ें – Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam: हजारों स्टूडेंट्स का सैलाब सड़कों पर, क्या है इस बवाल की असली वजह

Deputy Uttam Singh: करनाल ग्रीनफील्ड रिंग रोड परियोजना की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने टावर शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

Deputy Uttam Singh

 करनाल, 13 नवम्बर। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में करनाल ग्रीनफील्ड रिंग रोड परियोजना के तहत चल रहे कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की और बीबीएम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टावर शिफ्टिंग के कार्य में और तेजी लाएं और कोई दिक्कत आती है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें।  उपायुक्त ने बताया कि करनाल ग्रीनफील्ड परियोजना भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है। करीब 35 किलोमीटर लंबी रिंग रोड पर अनुमानित 1700 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। यह रोड करनाल के एनएच-44 पर शामगढ़ से शुरू होकर बीजना रोड तक बनेगा। इससे न केवल करनाल शहर की भीड़ कम होगी बल्कि वाहनों को चलाने की लागत भी कम होगी।

 बैठक में एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि अब तक करनाल ग्रीनफील्ड परियोजना का करीब 46 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि बीबीएम द्वारा टावर शिफ्टिंग किए जाने हैं। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द निपटाया जाए और कार्य को सुचारू रूप से जारी रखें। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम घरौंडा को भी निर्देश दिए कि वे दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस मामले का समाधान निकलवाएं। बैठक में एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, एनएचएआई व बीबीएम के अधिकारी मौजूद रहे।

 बता दें कि कुटेल से प्रारंभ होकर नजदीक शामगढ़ तक बनने वाला करनाल ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड  35 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से आधा-आधा पैसा खर्च किया जा रहा है। करनाल जिले का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा होगा।

 इंद्री, कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस रिंग रोड के गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल है, वहीं करनाल का गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना है और घरौंडा का गांव खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बीजना सहित 23 गांव शामिल हैं।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Road safety quiz: करनाल पुलिस द्वारा यातायात के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित की गई सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा

करनाल पुलिस द्वारा यातायात बारे जागरूक करने के लिए लिखित सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा के पहले चरण का किया गया सफल आयोजन


जिला करनाल के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के लगभग 02,55,000 विघार्थीयों ने भाग लिया

Road safety quiz

Road safety quiz: करनाल : 12 नवम्बर 2024 को जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया के कुशल कार्यकाल में आज पुलिस महानिरीक्षक यातायात एंव हाईवे करनाल के दिशा निर्देशों अनुसार लिखित सड़क सुरक्षा प्रश्नोतरी परीक्षा के प्रथम चरण का आयोजन किया गया। यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाएगी, परीक्षा में जिले भर से करीब 02,55,000 विघार्थीयों द्वारा भाग लिया गया। परीक्षा के दौरान विघार्थीयों को स्तरों में विभाजीत किया गया है, जिसमें प्रथम स्तर में कक्षा 03 से कक्षा 05 तक के विघार्थी, द्वितीय स्तर पर कक्षा 06वीं से कक्षा 08वीं तक के विघार्थी, तृतीय स्तर पर कक्षा 09वीं से कक्षा 12वीं तक के विघार्थी और चौथे स्तर में सभी कालेज, आई.टी.आई. व पोलटैक्निक कालेज के विघार्थीयों को रखा गया है।

Road safety quiz


Road safety quiz

पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विघार्थी जीवन से ही यातायात नियमों की जानकारी देकर उनकी पालना के लिए बच्चों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सड़क पर जीवन के महत्व के विषय से अवगत करवा, सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए यह बहुत आवश्यक है। इस दौरान स्वयं पुलिस कप्तान ने सै0-13, करनाल स्थिम ओ.पी.एस. विघा मंदिर स्कूल का भम्रण किया व परीक्षा के विषय में बच्चों से बातचीत कर उन्हें यातायात नियमों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जिला पुलिस की बहुत सी टीमों द्वारा प्रबंधक थाना यातायात निरीक्षक सुरेश कुमार और प्रभारी शहरी यातायात निरीक्षक नसीब सिंह की देखरेख में परीक्षा को संपन्न करवाया गया। इस परीक्षा के सफल आयोजन में सभी शिक्षण संस्थानों के अध्यापकगण ने पूर्ण सहयोग किया। प्रथम चरण में हर स्तर पर हर स्कूल से तीन-तीन बच्चों का चुनाव किया जाएगा और यही बच्चे आगे होने वाले दूसरे चरण में हिस्सा लेगें।  

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam: हजारों स्टूडेंट्स का सैलाब सड़कों पर, क्या है इस बवाल की असली वजह

Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam

Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam: अभ्यर्थियों और आयोग के बीच असहमति

दरअसल, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की दो जांचों से जुड़ा है। पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा यूपीपीएससी द्वारा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थियों और आयोग के बीच असहमति है। अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से ‘एक दिन, एक पाली, नो नॉर्मलाइजेशन’ की मांग की है! इसीलिए आज हजारों अभ्यर्थी आयोग के आसपास जमा हो गये! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़कर आयोग में घुस गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई, पुलिस ने बल प्रयोग भी किया आइए समझते हैं! कि हजारों उम्मीदवार यूपी लोक सेवा आयोग के लिए क्यों खड़े होते हैं और उनकी आवश्यकताएं क्या हैं।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam: उम्मीदवार क्या चाहते हैं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की जिसके बाद उम्मीदवारों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों का अनुरोध है कि ये परीक्षाएं दो दिन और एक से अधिक पालियों में आयोजित की जाएं इसके अतिरिक्त, परीक्षा स्कोरिंग के लिए सामान्यीकरण सूत्र का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। 21 अक्टूबर को हजारों अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के सामने विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं!

Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam: दोनों परीक्षाएं सांभर में आयोजित होने वाली हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की दोनों परीक्षाएं दिसंबर में होने वाली हैं। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होगी! ये परीक्षाएं 41 जिलों में आयोजित की जाएंगी. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की जाएगी। इसी तरह, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। 22 दिसंबर को पहली पाली की परीक्षा 9:00 से 12:00 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा 14:30 से 17:30 तक होगी! परीक्षा 23 दिसंबर को भी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी! इस प्रकार यह परीक्षा कुल तीन पालियों में सम्पन्न की जाती है। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा को दो दिन के अंदर आयोजित करने पर आपत्ति है! छात्र चाहेंगे कि दोनों परीक्षाएं एक ही दिन एक ही पाली में हों।

Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam: परीक्षा कई पालियों में क्यों लें?

Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam

यूपीपीएससी को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए कुल 5 लाख 76 हजार 154 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है! इस परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रदेश के सभी 75 जिलों में कुल 1758 केंद्रों की जरूरत थी, लेकिन आयोग को सिर्फ 55 फीसदी केंद्र ही मिले. आयोग को कुल 978 परीक्षा केंद्र ही मिले, जिसमें सिर्फ 4 लाख 35 हजार 74 अभ्यर्थियों की ही परीक्षा कराई जा सकती थी! इसी तरह आर ओ/एआरओ परीक्षा में कुल 10 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है! इसके लिए भी परीक्षा केंद्र की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाई परीक्षा को लेकर शासनादेश है कि कलेक्ट्रेट/कोषागार से 20 किमी की परिधि तक ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे और प्राइवेट कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया जाएगा! कई मानकों के कारण इस परीक्षा के लिए भी पूरे परीक्षा केंद्र नहीं मिल सके जिसके बाद आयोग ने परीक्षा केंद्र उपलब्ध न होने के कारण एक से अधिक दिनों में परीक्षा कराने और मूल्यांकन में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया

Why is There an Uproar Over The UPPSC Exam: सामान्यीकरण का फार्मूला भी इसके विपरीत है

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला भी जारी किया है, जिसके तहत नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू करने की बात कही गई है! इसका भी अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं! नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के मुताबिक किसी उम्मीदवार का प्रतिशत स्कोर जानने के लिए उसे मिले अंकों के बराबर या उससे कम अंक हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों की संख्या और उस शिफ्ट में उपस्थित कुल उम्मीदवारों की संख्या के भागफल को 100 से गुणा करना होगा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का कहना है कि इस फॉर्मूले से अभ्यर्थियों के प्रतिशत स्कोर दशमलव के बाद छह अंकों तक हो सकते हैं!

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़ें – Gmail Storage Full How to Free up Space: आपका Gmail Storage भी हो गया है फुल? ऐसे करें इसे फ्री जानें आसान तरीका यहां

Crimes and felonies: बढ़ते अपराध और गुंडागर्दी को लेकर कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने उठाये सवाल, बोले यही है Non Stop हरियाणा ?

करनाल में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर कांग्रेस संयोजक ने जिताई चिंता त्रिलोचन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

Crimes and felonies : करनाल। करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। साथ ही कई सुझाव भी दिए हैं। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव से पहले बयान दिया था कि बदमाशों हरियाणा छोडक़र चले जाओ, वरना तुमसे सख्ती से निपटा जाएगा। सरकार बनने के बाद आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।


बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उनमें सरकार का कोई खौफ नहीं है। करनाल में फिरौती, डकैती और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कानून व्यवस्था पंगु होती जा रही हैं। शहर में कई व्यापारियों और डॉक्टरों को विदेशों से धमकियां मिल रही हैं। फिरौतियां मांगी जा रही हैं। त्रिलोचन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में सुझाव देते हुए कहा है कि करनाल से लगती उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए।

शहर की कई कालोनियों और सेक्टरों में पुलिस गश्न न होने की वजह से क्राइम ज्यादा हो रहा है। त्रिलोचन सिंह ने शहर में बिगड़ती ट्रेफिक व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शहर में अधिकतर इलाकों में जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ट्रेफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन विशेष योजना बनाए।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Haryana Dyalu scheme: दयालु योजना के तहत 1.80 लाख तक आय वाले परिवारों को मिलेगा लाभ

Haryana Dyalu scheme:: गरीबों को पिछले साल अप्रैल से लाभ देगी सरकार

Haryana Dyalu scheme: करनाल, 12 नवम्बर। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु) लागू की गई है। इसके तहत प्रदेश के गरीब परिवारों में 6 से 60 साल की आयु तक के किसी व्यक्ति की मृत्यु होने अथवा दिव्यांग होने पर आर्थिक मदद दी जाएगी। इस योजना के दायरे में 1 लाख 80 हजार रूपये तक की आय वाले परिवार आएंगे। ऐसे परिवारों में 1 अप्रैल 2023 से किसी की मृत्यु हुई है या 100 प्रतिशत दिव्यांग हुआ है तो वह परिवार इस योजना का पात्र माना जाएगा। परिवार के पास पीपीपी होना जरूरी है। आवेदन के लिए पोर्टल बनाया जाएगा। यदि परिवार में किसी की एक्सीडेंट या प्राकृतिक मृत्यु हुई है, तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा। यदि एक्सीडेंट में दिव्यांग हुआ है तो उसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र, अस्पताल के डिस्चार्ज के दस्तावेज और एफआईआर की कॉपी जरूरी है।

कितनी मिलेगी आर्थिक मदद

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि दयालु योजना के तहत गरीब परिवारों के 6 से 12 साल तक के बच्चे की मृत्यु या 100 प्रतिशत दिव्यांग होने पर एक लाख रूपये दिए जाएंगे, इसी प्रकार से 12 से 18 वर्ष की आयु पर 2 लाख रूपये, 18 से 25 तक 3 लाख रूपये, 25 से 45 की आयु पर 5 लाख रूपये और इसके बाद 60 साल की आयु पर 3 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement