iQOO 12: स्पेशल एडिशन 120W फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन जारी, जानें फीचर्स और कीमत

IQOO12
IQOO12

iQOO 12 : QOO ने पिछले साल नवंबर में अपने होम मार्केट चीन में iQOO 12 और 12 Pro लॉन्च किया था। यह फोन भारत में पहले ही आ चुका है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फोन का एक खास वर्जन पेश किया है। इस फोन को चीन में ईयर ऑफ द ड्रैगन वेरिएंट के नाम से जारी किया गया था।

iQOO 12 : टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।

iQOO ने होम मार्केट चीन में iQOO 12 और 12 Pro को बीते साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया था। यह फोन भारत में ही एंट्री ले चुका है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस फोन का एक स्पेशल एडिशन वर्जन पेश किया है। इस फोन को चीन में Year of the Dragon वेरिएंट के रूप में पेश किया गया है।

Year of the Dragon iQOO 12 वेरिएंट में क्या है खास?

दरअसल, iQOO 12 के शुरुआत में केवल तीन वेरिएंट थे: 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 1 टीबी स्टोरेज। द ईयर ऑफ द ड्रैगन iQOO 12 में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है।

iQOO 12

ये भी पढ़ेंः https://indiabreaking.com/10-powerful-country-in-the-world/

ड्रैगन वेरिएंट iQOO 12 की इस साल की कीमत

कंपनी ने iQOO 12 ड्रैगन ईयर एडिशन को 3,999 युआन (लगभग 46,293 रुपये) में लॉन्च किया है। कंपनी कल, 12 जनवरी को ड्रैगन संस्करण के iQOO 12 वर्ष की पहली लाइव बिक्री आयोजित करेगी।

हालांकि, सेल के दौरान ग्राहकों के पास इस नए एडिशन को RMB 200 (लगभग 2,315 रुपये) सस्ते में खरीदने का विकल्प है। हालाँकि, यह छूट सीमित समय के लिए वैध है। इसकी पहली सेल में खरीदार इस नए वेरिएंट को CNY ​​3,799 (लगभग 43,978 रुपये) में खरीद पाएंगे।

iQOO12 की विशेषताएं

iQOO 12 को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश कर रही है। फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है और यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

iQOO12 के बारे में अधिक जानकारी यहां पाई जा सकती है https://www.iqoo.com/my/products/iqoo-12

Advertisement