HomeHaryanaहरियाणा: पुलिस के हत्थे चढ़े नकली पुलिसकर्मी, चेकिंग के बहाने डरा-धमका कर...

हरियाणा: पुलिस के हत्थे चढ़े नकली पुलिसकर्मी, चेकिंग के बहाने डरा-धमका कर छीने 3 लाख रुपए

कुरुक्षेत्र| पिहोवा पुलिस ने नकली पुलिस कर्मचारी बन लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो व्यक्तियों को काबू किया है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है. पिहोवा सदर पुलिस के हाथ ये बड़ी कामयाबी लगी है. नकली पुलिस कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पिहोवा सदर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना पुलिस में 2021 में केस आया था जिसमें कुछ लोग नकली पुलिस कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने, चैन स्नैचिंग आदि मामले दर्ज किए गए थे. जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी पेंडिंग थी. पिहोवा सदर पुलिस ने नकली पुलिस कर्मचारी बन लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिनको आज कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड भी हासिल किया है.

बता दें कि आरोपी राम सिंह फतेहाबाद जिले के कशीमपुर गांव का रहने वाला है जबकि उसके साथी का नाम अशोक है जो जींद जिले के सच्चा खेड़ा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इन दोनों से पुलिस की वर्दी भी बरामद कर ली.

इन दोनों ने पुलिस की वर्दी पंजाब के व्यापारी की कार की चेकिंग की थी और चेकिंग के बाद वह लोग डरा-धमका कर उससे 3 लाख रुपए छीनकर ले गए. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर इन दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular