HomeHaryanaखुशखबरी, पानीपत के आइबी पीजी कालेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन,...

खुशखबरी, पानीपत के आइबी पीजी कालेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, जानें कितना मिलेगा पैकेज

पानीपत। पानीपत के आइबी पीजी कालेज में शुक्रवार को मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होगा। इसमें पानीपत के अलावा करनाल जिले के 14 कालेजों के बीए पास विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। प्लेसमेंट को लेकर 700 से ज्यादा युवा रजिस्ट्रेशन भी करा चुके हैं। 241 पदों को लेकर साक्षात्कार होगा। कंपनी प्रतिमाह 13 हजार से लेकर 3.2 लाख रुपये सालाना का पैकेज देंगी।

ये जानकारी आइबी पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अजय गर्ग ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। प्राचार्य ने बताया कि किसी भी एडिड कालेज में इतने बड़े स्तर पर ये पहला प्लेसमेंट ड्राइव होने जा रहा है। हमारी कोशिश है कि हर विद्यार्थी पढ़ने लिखने के साथ रोजगार पाकर सफल व जिम्मेदार नागरिक बने। रजिस्ट्रेशन को लेकर लिंक जारी किया गया है।

कालेज प्रबंधक समिति के महासचिव एलएन मिगलानी ने कहा कि इससे पहले भी कालेज में प्लेसमेंट आयोजित किए जा चुके हैं। प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थी हिचक जाते हैं। उक्त दिक्कत को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। इस मौके पर उप प्राचार्य डा. मधु शर्मा, प्रो. पीके नरूला, डा. अर्पणा गर्ग, डा. अश्वनी गुप्ता भी मौजूद रहे।

कौन कौनसी कंपनी लेंगी भाग

प्राचार्य ने बताया कि मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में आधा दर्जन बैंकिंग व फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी भाग लेंगी। इसमेंइंडसन बैंक में 20, एचडीएफसी म्यूचल फंड में 100, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 80, उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में 5, क्रासएब्स फिटनेस में 6 व अल्फा सिलिकान में 30 पदों को लेकर साक्षात्कार होगा। उन्होंने बताया कि भर्ती बिजनेस डवलपमेंट एक्जीक्यूटिव, क्लाइंट सर्विस सेल्स, ट्रेनर कस्टमर सर्विस आफिसर, ट्रेनर क्रेडिट आफिसर, कस्टमर रिलेसनसिप आफिसर, आफिस एंड सेल्स एक्जीक्यूटिव व यूएस आइटी रिक्रूमेंट के पद पर होगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular