Deputy Commissioner Uttam Singh: जिला की मंडियों में अब तक 8 लाख 39 हजार 421 मीट्रिक टन धान की हुई आवक : उपायुक्त उत्तम सिंह

Deputy Commissioner Uttam Singh
Deputy Commissioner Uttam Singh

करनाल : उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि जिला में धान की खरीद का कार्य जारी है। गत दिवस तक जिले की मंडियों में 8 लाख 39 हजार 421 मीट्रिक टन धान की खरीद सरकारी एजेंसी द्वारा की गई। खरीदी गई धान का उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं।

Deputy Commissioner Uttam Singh

उपायुक्त ने बताया कि धान की खरीद का कार्य जिले में 15 मंडी/परचेज सेंटरों पर शुरू कर दिया गया है। अब तक 8 लाख 39 हजार 421 मीट्रिक टन धान मंडियों में आई, जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया। इसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 5 लाख 60 हजार 386 मीट्रिक टन धान, हैफेड द्वारा 1 लाख 65 हजार 523 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा 1 लाख 13 हजार 512 मीट्रिक टन धान खरीदा गया। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे धान को सुखाकर मंडियों में लेकर आएं ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement