CNG Prices Have Risen: 4 रुपये तक बढ़ गए सीएनजी के दाम, जानिए लेटेस्‍ट रेट

CNG Prices Have Risen
CNG Prices Have Risen

CNG Prices Have Risen: नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. सीएनजी की कीमतों में 1.5 रुपये से 4 रुपये प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी की घोषणा कंपनी ने की है. आईजीएल ने इस मूल्‍य वृद्धि से दिल्‍ली को दूर रखा है. वहीं, एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों में सीएनजी की कीमत में इजाफा किया है. कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी से IGL के ऑपरेशन वाले लगभग 30 फीसदी क्षेत्रों पर असर पड़ने की उम्मीद है. कंपनी की कुल CNG खपत का 70 फीसदी हिस्सा दिल्ली से आता है.

CNG Prices Have Risen

यह भी पढ़ें : सोना पीला ही क्यों होता है, किसी और रंग का नहीं? पहनते सब हैं, पर शायद ही पता होगा जवाब

CNG Prices Have Risen

CNG Prices Have Risen: 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, करनाल और कैथल में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी. राजस्‍थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में 1.5 रुपये प्रति किलो की वृद्धि की है. मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, महोबा, बांदा और चित्रकूट में आईजीएल ने सीएनती का रेट 3 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ाया है.

एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 फरवरी को होगी परीक्षा

CNG Latest Price

CNG Prices Have Risen: मुंबई में पहले ही बढ़ चुकी है कीमत

मुंबई में पहले ही CNG की कीमतें बढ़ चुकी हैं. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई में CNG की कीमतें 2 रुपये प्रतिकिलोग्राम बढ़ाकर 75 रुपये प्रति किलो से 77 रुपये कर दिया है. आईजीएल और एमजीएल ने सीएनजी के रेट सरकार के 16 नवंबर से पुरानी गैस फील्ड से मिलने वाली सस्ती प्राकृतिक गैस की सप्लाई में 20% की कटौती करने के बाद की है. इससे पहले 16 अक्टूबर को भी सप्लाई में 21% की कटौती की गई थी. इन कटौतियों के बाद IGL, MGL और अडानी टोटल गैस जैसी गैस कंपनियों ने अपनी प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ने की आशंका जताई थी.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement