HomeViral Newsचाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को...

चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

IBN24 न्यूज़ नेटवर्क 01 जून 2022 करनाल,  जिला पुलिस करनाल की सीआईए टू की टीम द्वारा चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता संजय टांक पुत्र रामकिशोर छिम्पी वासी सराफा बजार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार मकान नम्बर 552 सेक्टर-16 करनाल ने 30 मई 2022 को थाना शहर में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसका लडका अनुज कुमार उर्फ अमन कुमार जो होटल पर मजदूरी करता है, 29 मई 2022 को अपने दोस्त विशाल वासी आन्नद विहार करनाल का जन्मदिन बांसो गेट करनाल के रहने वाले दूसरे दोस्त विपुल के घर मनाए जाने की बात कहकर गया था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उस दिन करीब 10 बजे रात्रि को डी.जे. बंद होने पर गली में शिबु उर्फ शिवम पुत्र राजेन्द्र कुमार, कर्ण पुत्र सुनील, अरमान उर्फ बिल्ला, ज्ञानी पुत्रान राजेन्द्र उर्फ काका, गौतम वासियान बासोगेट, जानू व नोटी उर्फ नतीस वासी इन्द्रा कालोनी व नोना वासी मंगल कालोनी ने मिलकर उसके लडके अनुज कुमार उर्फ अमन कुमार व अमन के दोस्त सचिन व एक अन्य लडके के साथ लडाई-झगड़ा करके तेजधार हथियारों से चोटें मारी थी। इस लडाई-झगडे में आई चोटों के कारण उसके लडके अनुज उर्फ अमन की मृत्यू हो गई। इस संबंध में शिकायतकर्ता संजय टांक के ब्यान पर थाना शहर करनाल में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा नम्बर 481 30 मई 2022 धारा 148, 149, 323, 324, 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए मामले की जांच निरीक्षक मोहनलाल के नेतृत्व में कार्यरत सीआईए टू की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश टीम के सहयोग से आज 01 जून 2022 को उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों 1. कर्ण पुत्र अनिल वासी बांसो गेट करनाल व 2. नोना उर्फ अंकुश पुत्र रमेश कुमार वासी गली नंबर 2 मंगल कॉलोनी करनाल को नजदीक रेलवे स्टेशन करनाल से गिरफ्तार किया गया। 

आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के साथ आरोपी अरमान उर्फ बिल्ला व गौतम की एक लड़ाई झगड़े को लेकर पुरानी रंजिश दी। जिसकी वजह से आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को कल पेश अदालत करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व वारदात में इस्तेमाल चाकू को बरामद किया जाएगा। वारदात में संलिप्त अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular