Trafficker Nabbed with Massive Drug Haul
Trafficker Nabbed with Massive Drug Haul: करनाल, 28 नवम्बर 2024 नशा मुक्त करनाल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी नारकोटिक सेल टीम द्वारा कल 27 नवम्बर 2024 को गुप्त सुचना के आधार पर अनाज मंडी गेट के सामने नडाना रोड़ तरावड़ी से आरोपी अंकित शर्मा पुत्र प्रेम नारायण वासी गांव खीरों जिला रायबरेली, उतर प्रदेश को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 11.300 किलोग्राम गांजा फुल पती बरामद की गई, जिसपर उसके खिलाफ थाना तरावड़ी में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : गूगल की नौकरी है इतनी खास, ऑफ़िस के अंदर क्या मिलता है, जानकर रह जाएंगे हैरान
Trafficker Nabbed with Massive Drug Haul
इस संबंध में पुलिस टीम इन्चार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने कहा कि आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि वह नशे की इस खेप को दिल्ली झुग्गीयों में रहने वाले अपने एक जानकार से लेकर आया था और वह इसे बड़ी किमत पर बेचकर ज्यादा रूपये कमाना चाहता था। उन्होंने कहा कि आज आरोपी को माननीय अदालत में पेशकर एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। दौराने रिमांड पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि नशे के इस कारोबार में उसके साथ ओर कौन-कौन शामिल है व इस नशे की खेप को वह किसे सप्लाई करने वाला था।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3