HomeViral Newsडिप्टी सीएम ने गृहमंत्री विज के बीच थमा घमासान, दुष्यंत चौटाला ने...

डिप्टी सीएम ने गृहमंत्री विज के बीच थमा घमासान, दुष्यंत चौटाला ने मानहानि का केस लिया वापस, जाने पूरा मामला

हिसार। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज के बीच चल रहा राजनैतिक घमासान आखिर खत्म हो गया। दुष्यंत चौटाला ने हिसार में जेएमआईसी अंतरप्रीत की अदालत में गृहमंत्री विज के खिलाफ चल रहे मानहानि के केस को वापस ले लिया है। मामले में जानकारी देते हुए चौटाला के अधिवक्ता पीके संधीर ने बताया कि इस मामले में दुुष्यंत और विज का कोर्ट से बाहर समझौता होने पर उन्होंने अदालत में विज के खिलाफ दायर मानहानि का केस वापस लेने की अर्जी दी है।

दुष्यंत चौटाला ने सात मई 2018 को अनिल विज के खिलाफ हिसार की अदालत में मानहानि का केस दायर किया था। इस पर दुष्यंत चौटाला ने अनिल विज को मानहानि का नोटिस भिजवाया था। इसकी समय सीमा पूरी होने के बाद कोर्ट में आईपीसी की धारा 499 व 500 के तहत इस्तगासा दायर किया गया था। इन धाराओं में अपराध सिद्ध होने पर दो साल जेल की सजा व जुर्माने का प्राविधान है। उस समय दुष्यंत हिसार से इनेलो के लोकसभा सांसद और विज स्वास्थ्य मंत्री थे।

वर्तमान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 18 मार्च 2018 को प्रैस कांफ्रेस करते हुए अनिल विज के स्वास्थ्य विभाग पर आरटीआई रिपोर्ट के आधार पर करोड़ों रुपये के दवा घोटाले और उपकरण खरीद का आरोप लगाया था। उस दौरान दुष्यंत ने इस मामले में जांच की मांग की थी। लेकिन इसके बाद अनिल विज ने एक बयान मीडिया को दिया था। दुष्यंत ने इस मामले में जांच की मांग की थी। लेकिन अनिल विज ने तीन अप्रैल 2018 को दुष्यंत चौटाला के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि दुष्यंत जिस क्षेत्र से संबंधित है, वहां नशा बहुत अधिक है। इसलिए उन्हें लगता है कि दुष्यंत ने नशा करना शुरु कर दिया है, इसलिए दुष्यंत को नशा मुक्ति केंद्र में भेज देना चाहिए।

इस टिप्पणी के विरोध में दुष्यंत ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। इसमें दुष्यंत और उसके साथ पांच लोगों के बयान भी हुए थे। कोरोना के कारण करीब दो साल तक इस मामले में सुनवाई नहीं हुई। इस बीच दुष्यंत उप मुख्यमंत्री बन गए। लेकिन इसके बाद अनिल विज और दुष्यंत ने आपस में बातचीत कर मामला ही खत्म कर दिया। जिसके बाद अब दुष्यंत चौटाला की तरफ से मानहानि के केस को वापिस ले लिया गया है। जिस समय यह विवाद हुआ उस समय दुष्यंत हिसार से लोक सभा सांसद थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular