Tata SUV
Tata SUV: नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हर महीने भारी बिक्री दर्ज की जा रही है। जुलाई 2024 में किस कंपनी की कौन सी एसयूवी ने टॉप 5 लिस्ट में जगह बनाई। हम आपको इस खबर में यह जानकारी देते हैं।
पहले नंबर पर रही Tata Punch
July 2024 के दौरान कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Tata की Punch एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। कंपनी की इस एसयूवी की बीते महीने में कुल 18238 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई है। टाटा की ओर से सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर पेश की जाने वाली पंच की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें : लव मैरिज होने की खुशी में थी दुल्हन, तभी अचानक थाने के बाहर पहुंची लड़की, देखते ही भागी पुलिस, जाने पूरा मामला
दूसरे नंबर पर रही Maruti BreezaIndia
मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा को ऑफर किया जाता है। लंबे समय से इस एसयूवी को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी की लिस्ट में शामिल है। July 2024 में इस एसयूवी की 13172 यूनिट्स की बिक्री हुई। जिसके बाद यह Top-5 लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। भारत में इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत की शुरूआत 8.34 लाख रुपये से होती है।
तीसरे नंबर पर रही Tata Nexon
बीते महीने बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर टाटा की नेक्सन एसयूवी रही। Top-3 लिस्ट में यह टाटा की दूसरी एसयूवी है। July 2024 में नेक्सन की 12066 यूनिट्स की बिक्री हुई। बाजार में इसकी कीमत की शुरूआत 8.15 लाख रुपये से हो जाती है।
अगले नंबर पर आई मारुति Hyundai Venue
हुंडई की ओर से वेन्यू को भी इसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। टॉप-5 की लिस्ट में वेन्यू भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। July 2024 के दौरान इस एसयूवी की 9890 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस एसयूवी को 7.94 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
कैसा रहा अन्य का हाल
Top-5 के अलावा Maruti Fronx की 9688, Mahindra XUV 3XO की 8500,
की 6908 और Toyota Taisor की 3185 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3