Love Marriage
Love Marriage: मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के सदर बाजार इलाके में पुलिस चौकी के पास एक लड़की के जहरीला पदार्थ खाने से अफरा-तफरी मच गई. जहर खाने के बाद विवाहिता की तबीयत बिगड़ गई और पुलिस ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए विवाहिता ने बताया कि वह फिरोजाबाद की रहने वाली ज्योति है. उसकी दीवान कला निवासी रवि से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने नवंबर में प्रेम विवाह कर लिया. शादी के बाद कुछ महीने तक सब कुछ ठीक था. मगर जैसे-जैसे समय बीतता गया वैसे ही ससुर दहेज की डिमांड करने लगे और मुझे हर रोज प्रताड़ित करने लगे. हद तब हो गई जब मेरा पति ही मुझे छोड़कर भाग गया.
यह भी पढ़े : बैग लेकर जा रहे थे दो शख्स, शक होने पर जवानों ने रोका, खोलते ही दिखा ऐसा नजारा, सब हुए हैरान
Love Marriage
ससुर कर रहा था प्रताड़ित
आरोप है कि प्रेम विवाह किए जाने के बाद ज्योति को उसका पति 23 जून को हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गया ज्योति का कहना है कि उसका ससुर बबलू अतिरिक्त दहेज के लिए उसको प्रताड़ित कर रहा है. उसने कहा कि उसने प्रेम विवाह किया है तो ऐसे में वह दहेज कहां से लाकर दे. विवाहिता ने बताया कि वह तभी से अपने पति की तलाश में दर-दर की ठोकर खा रही है.
पुलिस चौकी के सामने लड़की ने खाया जहर
पीड़िता ने आगे बताया कि प्रताड़ित करने वाले ससुर के खिलाफ थाने में शिकायत कर रही हूं लेकिन उसकी यमुना पार थाने से लेकर महिला थाना व पुलिस के अधिकारियों के दफ्तर तक कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. उसने कहा कि इसी से मायूस होकर उसने आज आत्मदाही कदम उठाते हुए चूहे मारने की दवा खाकर पुलिस चौकी के सामने आत्महत्या की कोशिश की थी.
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3