HomeHaryanaसिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: प्रियव्रत उर्फ फौजी आर्मी छोड़ बन गया शार्प शूटर,...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: प्रियव्रत उर्फ फौजी आर्मी छोड़ बन गया शार्प शूटर, मां ने बताई ये पूरी कहानी

सोनीपत. पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिन प्रतिदिन किसी ना किसी गैंगस्टर या शार्प शूटर का नाम सामने आ रहा है. सिद्धू की थार गाड़ी के पीछा करने वाली बोलेरो गाड़ी का फतेहाबाद जिले से डीज़ल भरवाते एक सीसीटीवी सामने आया, जिसमें सोनीपत के गांव गढ़ी सिसाना व सेरसा के प्रियव्रत उर्फ़ फौजी और अंकित को पहचाना गया.

दोनों कई मुकदमों में पुलिस के मोस्ट वांटेड अपराधी रहे हैं, जिसके बाद हरियाणा में पंजाब पुलिस के साथ कई राज्यों की पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई, लेकिन अभी तक किसी भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, और आज इस पूरे मामले में गांव गढ़ी सिसाना की रहने वाले मंजीत उर्फ नाम के एक शख्स का नाम सामने आ रहा है हालांकि सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले में मीडिया के सामने कोई जानकारी नहीं दे रही है.

मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी खेल कोटे से भर्ती हुआ था फौज में

आज सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गांव गढ़ी सिसाना के प्रियव्रत उर्फ फौजी और मंजीत उर्फ भोलू के परिवार ने मीडिया के सामने आपनी बात रखी. बता दें कि इस हत्याकांड में जिस शूटर प्रियवर्त उर्फ फौजी का नाम निकल कर सामने आ रहा है, वह गांव के अखाड़े में पहलवानी के गुर सीखने के बाद खेल कोटे से सेना में भर्ती हुआ. उसकी पहली तैनाती महाराष्ट्र के पूना में हुई और वहीं से 10वीं की पढ़ाई पूरी की, लेकिन उसके बाद वह सेना की नौकरी छोड़ कर गांव आ गया और उसने अपने साथी मनजीत व मोनू डागर के साथ जुलाई 2015 में दारु पी के रहने वाले एक शख्स की पहले तो उसकी बेरहमी से हत्या की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular