MP Board Exam : 10वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा देने 8 किमी साइकिल चलाकर आया छात्र, अचानक स्कूल गेट पर फूट-फूटकर रोने लगा जानिए क्यों?

MP Board Exam
MP Board Exam

MP Board Exam

MP Board Exam श्योपुर; मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू हुई थीं. परीक्षा के पहले दिन काफी विवाद भी हुआ है. श्योपुर में एक छात्र 10वीं की परीक्षा देने के लिए 8 किमी साइकिल चलाकर परीक्षा केंद्र पहुंचा. वह आधे घंटे लेट था. देरी के कारण उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया. छात्र को परीक्षा केंद्र में अंदर नहीं जाने दिया गया तो वह वहीं फूट-फूट कर रोने लगा. उन्होंने बार-बार संबंधित परीक्षा केंद्र और अन्य कर्मचारियों से संपर्क किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। सभी ने नियमों का हवाला देकर उसे खारिज कर दिया। काफी देर बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के समझाने के बाद वह घर लौट गया.

MP Board Exam

यह मामला वीरपुर तहसील मुख्यालय स्थित हाईस्कूल परीक्षा केंद्र का है. 10वीं कक्षा का छात्र अंकेश केवट http://MP Board Exam : 10वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा देने 8 किमी साइकिल चलाकर आया छात्र, अचानक स्कूल गेट पर फूट-फूटकर रोने लगा जानिए क्यों?नितनावां गांव में रहता है। उसका सोमवार को हिंदी का पेपर था. परीक्षा केंद्र उनके गांव नितानवां से 8 किमी दूर वीरपुर में था. 4 फरवरी को पूरे दिन और पूरी रात बारिश होती रही। इस कारण उनके घर के सामने सड़क पर कीचड़ है. परिस्थितियों के कारण, अंकाश सोमवार सुबह देर से परीक्षा स्थल पर पहुंचे।

इस तरह हुआ घटनाक्रम

MP Board Exam : परीक्षा केंद्र तक पहुंचने का समय सुबह साढ़े 8 बजे का था, लेकिन वह 9 बजे तक स्कूल पहुचा. बता दें, किसी विपरीत परिस्थिति में कोई छात्र 15 मिनिट लेट हो जाता है तो 8:40 से 8:45 बजे तक उसे प्रवेश दिया जा सकता है. अंकेश चूंकि 9 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचा, तो इस वजह से परीक्षा केंद्र प्रभारी ने उसे प्रवेश नहीं दिया. इस वजह से वह परीक्षा के पहले ही दिन एग्जाम से वंचित रह गया.

ये भी पड़े https://indiabreaking.com/judge-jyotsna-rai-case/

Advertisement