Home Blog Page 51

UP Police Constable Result : आज घोषित हो सकता है यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम रिजल्ट, पढ़ें फुल अपडेट

UP Police Constable Result

 UP Police Constable Result: नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट है। 60 हजार से अधिक कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा के नतीजो का एलान अब जल्द ही होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह आज यानी कि 21 नवंबर, 2024 को भी हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी में उपचुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद ही आचार संहिता खत्म हो जाएगी। इसके बाद नतीजो का एलान किया जा सकता है, जो कि आज संभव हो सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नतीजे तैयार हो चुके हैं। हालांकि, यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि जाती है कि वे पोर्टल पर uppbpb.gov.in लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए विजिट करते रहें।

UP Police Constable Exam Result 2024 Date: चयनित अभ्यर्थियों को देना होगा फिजिकल टेस्ट

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी।

यह भी पढ़ें : सोने की कीमत में लागातार उछाल जारी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए ताजा रेट

How to check UP Police Constable Exam Result 2024: यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम ऐसे कर पाएंगे चेक 

यूपी पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर उपलब्ध यूपी पुलिस सिपाही रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा और उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम प्रदर्शित होगा। परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

UP Police Constable Result

UP Police Constable Result Date 2024: फाइनल आंसर-की हो चुकी है रिलीज 

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने से पहले फाइनल आंसर-की रिलीज की जा चुकी है। यह आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी की गई थी। अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर ही नतीजो का एलान किया जाएगा।बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था। परीक्षा का पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को और दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त को कंडक्ट कराया गया था। इसके बाद सितंबर में परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई थी। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Gold Silver Price: सोने की कीमत में लागातार उछाल जारी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए ताजा रेट

0

Gold Silver Price

Gold Silver Price: वाराणसी: बैंड बाजा बारात के सीजन की शुरुआत के साथ लगातार सोने चांदी की चमक भी बढ़ रही है. यूपी के वाराणसी में लगातार तीसरे दिन बाजार खुलने के साथ सोना महंगा हुआ. गुरुवार (21 नवम्बर) को सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 500 रुपये प्रति किलो को तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती  बढ़ती  रहती  है. गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 77770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 20 नवंबर को इसका भाव 77220 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 500 रुपये उछलकर 71300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 20 नवंबर को भी इसका भाव 70800 रुपये था.

Gold Silver Price: 410 रुपये महंगा हुआ 18 कैरेट का भाव

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की  कीमत करें तो गुरुवार को उसकी कीमत  410 रुपये बढ़कर 58340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 20 नवम्बर को इसका भाव 57930 रुपये था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.

यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए नहीं बेठना होगा फर्श पर

Gold Silver Price: चांदी 500 रुपये महंगा

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में फिर तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है,  जिसके बाद उसकी कीमत 92000 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पहले 20 नवंबर को इसका भाव 91500 रुपये था.

आगे बढ़ सकती है कीमत

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि बीते तीन दिनों से लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इन तीन दिनों में सोना करीब 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.उम्मीद है अगले सप्ताह इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है. उम्मीद है अगले सप्ताह इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

How Much Will DY Chandrachud Pension Be: DY चंद्रचूड़ की पेंशन कितनी जानें, रिटायरमेंट के बाद CJI को मिलने वाली VIP सुविधाएं

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई 10 नवंबर को चंद्रचूड़। CJI ने हाल ही में अपनी पेंशन योजनाओं पर चर्चा की।

How Much Will DY Chandrachud Pension Be: CJI पद से रिटायर हो चुके डीवाई की पेंशन

उन्होंने कहा कि मेरा निजी तौर पर मानना ​​है कि आपके CJI या जज का पद छोड़ने के बाद भी लोग आपको हमेशा जज या CJI ही मानेंगे समाज कुछ व्यवहार की अपेक्षा करता है। मुझे लगता है कि मुझे अपनी स्थिति और सेवानिवृत्ति के बाद जो कुछ भी मैं करता हूं उसके बारे में ईमानदार रहने की जरूरत है। वहीं, इस बात पर काफी चर्चा हो रही है CJI पद से रिटायर हो चुके डीवाई चंद्रचूड़ को कितनी पेंशन मिलेगी

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

How Much Will DY Chandrachud Pension Be: सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन

आपको बता दें कि लॉ ट्रेंड के अनुसार भारत के मुख्य न्यायाधीश का वेतन 2 लाख 80,000 प्रति माह है। वहीं, रिटायरमेंट के बाद उन्हें हर साल 16 लाख 80,000 रुपये मिलेंगे प्रेम भत्ता भी अलग से दिया जाता है। इसके अलावा टिप की रकम 20 लाख रुपये है! सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का वेतन सर्वोच्च न्यायालय सेवा शर्तें अधिनियम, 1958 के तहत दिए जाते हैं।

बात करें डीवाई चंद्रचूड़ को मिलने वाली सुरक्षा की तो उनके आवास पर 24/7 सुरक्षा होगी। रिटायरमेंट के बाद अगले पांच साल तक पर्सनल सिक्युरिटी गार्ड भी साथ रहेगा। उन्हें दिल्ली में टाइप-VII आवास मिलेगा। उन्हें घरेलू कर्मचारी, ड्राइवर समेत कई सुविधाएं मिलेगी। एयरपोर्ट पर सेरेमोनियल लाउंज का भी लाभ मिलेगा। फोन और इंटरनेट की फ्री सुविधा भी दी जाएगी।

How Much Will DY Chandrachud Pension Be: न्यायाधिकरणों में कोई भूमिका ग्रहण कर सकते हैं सीजेआई

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि कानूनों के तहत सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT), दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण और राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग जैसे कई न्यायाधिकरणों में काम करना पड़ता है। इन न्यायाधिकरणों के समक्ष आने वाले मामले बेहद अहम होते हैं। इन पर सुनवाई करने के लिए ईमानदार और विशेषज्ञ लोगों की जरूरत होती है। कयास लगाया जा रहा है कि पूर्व सीजेआई न्यायाधिकरणों में कोई भूमिका ग्रहण कर सकते हैं।

How Much Will DY Chandrachud Pension Be: समापन समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि मैं शायद सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाला जज हूं मुझे आश्चर्य है कि सोमवार को क्या होगा? क्योंकि मुझे ट्रोल करने वाले सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकEducation Minister No Floor Sitting in Schools: शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए नहीं बेठना होगा फर्श पर

 

High-voltage clash in the Champions League: UEFA चैंपियंस लीग में हाई-वोल्टेज मुकाबला

High-voltage clash in the Champions League: रोमांचक और दिलचस्प खेल का वादा

क्रवेन ज़्वेज़्दा (सर्बिया) और एफसी बार्सिलोना (स्पेन) का मुकाबला UEFA चैंपियंस लीग में दर्शकों के लिए एक रोमांचक और दिलचस्प खेल का वादा करता है। दोनों टीमें अपने खेल के शिखर पर हैं, और इस प्रतियोगिता में उनकी टक्कर हमेशा दर्शकों के बीच उत्साह का संचार करती है। इस बार UEFA चैंपियंस लीग में यह मुकाबला खेल प्रेमियों के लिए बहुत खास हो सकता है, क्योंकि यह मैच ना केवल टीमों के प्रदर्शन को उजागर करेगा, बल्कि दोनों टीमों के बीच की रणनीतियों और खिलाड़ियों की तकनीक को भी देखने का अवसर देगा।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

High-voltage clash in the Champions League: दोनों टीमों का वर्तमान प्रदर्शन

क्रवेन ज़्वेज़्दा, जिसे रेड स्टार बेलग्रेड के नाम से भी जाना जाता है, ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाया है। इस टीम ने घरेलू लीग में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है और कई खिताब अपने नाम किए हैं। उनका आक्रमणकारी खेल और टीम की एकजुटता उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बनाती है।

दूसरी ओर, बार्सिलोना, जो एक बार यूरोप की सबसे मजबूत फुटबॉल क्लबों में गिनी जाती थी, अब एक नई पीढ़ी के साथ आगे बढ़ रही है। लियोनेल मेस्सी जैसे दिग्गजों के जाने के बाद बार्सिलोना ने अपनी टीम में कुछ नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया है। उनका ध्यान न केवल आक्रामक खेल पर है, बल्कि डिफेंस और मिडफील्ड पर भी उन्होंने मजबूत पकड़ बनाई है।

High-voltage clash in the Champions League: टीमों की रणनीति

क्रवेन ज़्वेज़्दा की खेल शैली अत्यधिक आक्रामक है, जो उनकी तेज गति और सीधे हमलों के रूप में देखी जा सकती है। उनके पास कई ऐसे फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं जो मौका मिलने पर विपक्षी टीम के गोल पर त्वरित आक्रमण कर सकते हैं। उनका मिडफील्ड और डिफेंस भी सक्षम है, जो बार्सिलोना जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खड़ा रह सकता है।

बार्सिलोना की रणनीति हमेशा से ही नियंत्रण और पासिंग गेम पर निर्भर रही है। वे खेल को अपनी गति में लाना पसंद करते हैं और विपक्षी टीम की रक्षा में कमज़ोरी का लाभ उठाते हैं। उनके कोच नए खिलाड़ियों के साथ नए रूप में टीम को स्थापित कर रहे हैं। बार्सिलोना का मिडफील्ड उनकी ताकत है, जिसमें कुशल खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं।

High-voltage clash in the Champions League: प्रमुख खिलाड़ी जिन पर होंगी सबकी नज़रें

क्रवेन ज़्वेज़्दा की टीम में फिलिप फल्को जैसे खिलाड़ी हैं जो अपनी गति और स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ ही टीम में कई ऐसे स्ट्राइकर हैं, जो अपने विपक्षियों को मात देने में माहिर हैं।

बार्सिलोना की ओर से गावी, पेड्री, और लेवांडोवस्की जैसे खिलाड़ी मैदान पर रहेंगे। ये खिलाड़ी न केवल बार्सिलोना के लिए, बल्कि विश्व फुटबॉल में भी उभरते सितारे हैं। इनके खेल में शक्ति, संतुलन, और चतुराई है जो इन्हें एक सफल खिलाड़ी बनाता है। लेवांडोवस्की के पास बार्सिलोना के गोल की जिम्मेदारी होगी, जबकि गावी और पेड्री मिडफील्ड से खेल को संतुलित करेंगे।

High-voltage clash in the Champions League: संभावित परिणाम

High-voltage clash in the Champions League:

मुकाबला बहुत कड़ा होने की संभावना है, क्योंकि दोनों टीमों के पास जीतने की क्षमता है। क्रवेन ज़्वेज़्दा अपनी घरेलू मैदान का लाभ लेना चाहेगी, जबकि बार्सिलोना अपने अनुभव और खेल कौशल के दम पर जीतने का प्रयास करेगी।

यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम मैदान पर अपने कौशल को बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर पाती है। क्रवेन ज़्वेज़्दा की आक्रामकता बनाम बार्सिलोना का रणनीतिक खेल इस मुकाबले को और भी आकर्षक बना देगा। मैच का परिणाम इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी रणनीति का पालन कैसे करते हैं और मैदान पर किस प्रकार की एकजुटता दिखाते हैं।

High-voltage clash in the Champions League: निष्कर्ष

क्रवेन ज़्वेज़्दा और बार्सिलोना के बीच का यह मैच UEFA चैंपियंस लीग के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक हो सकता है। दोनों टीमों के समर्थक अपनी-अपनी टीम की जीत की उम्मीद करेंगे और यह मैच निश्चित रूप से उन्हें निराश नहीं करेगा।

चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़ें – CBSE Has Tightened Its Grip On Dummy Admissions: सीबीएसई ने ‘डमी’ दाखिलों के खिलाफ उठाया एक महत्वपूर्ण कदम, 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द तो छह स्कूलों की ग्रेडिंग घटाई

Education Minister No Floor Sitting in Schools: शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए नहीं बेठना होगा फर्श पर

Education Minister No More Floor Sitting in Government Schools

Education Minister No Floor Sitting in Schools: सरकार ने गरीब बच्चों के लिए बनाए पब्लिक स्कूल

सरकार ने गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए पब्लिक स्कूल बनाए। चाहे ग्रामीण इलाके हों या शहरी, ये स्कूल गरीब इलाकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का दावा किया जाता है। स्कूलों में शिक्षकों की बहाली भी काफी सख्त प्रक्रिया से होती है ताकि बच्चों को पढ़ाने वाला भी सक्षम हो लेकिन फिर भी पब्लिक स्कूलों की दुर्दशा जारी है!

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

कहीं स्कूल के भवन जर्जर हैं तो कहीं शिक्षक नहीं हैं! अगर शिक्षक हैं भी तो शिक्षा का स्तर बहुत अच्छा नहीं है। ऐसे में इन स्कूलों में बच्चों की संख्या भी धीरे-धीरे कम होती जा रही है! अब राजस्थान सरकार ने इन सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने का फैसला किया है! फिलहाल स्कूलों में कुर्सियां ​​लगाने की योजना है ताकि बच्चे बैठकर सीख सकें।

Education Minister No Floor Sitting in Schools: शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के इस कायापलट की जानकारी शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने की उन्होंने बताया कि अब इन स्कूलों में कोई भी बच्चा, खासकर बच्चियां नीचे बैठकर पढ़ाई नहीं करेंगी उनके लिए हर क्लास में चेयर्स लगाए जाएंगे इस मिशन को पूरा करने के लिए शिक्षामंत्री ने प्रदेश के समुदायों और भामाशाहों से मदद मांगी है!उनके डोनेशन से ही स्कूलों का कायापलट किया जाएगा!

Education Minister No More Floor Sitting in Government Schools

Education Minister No Floor Sitting in Schools: करोड़ों का मिला डोनेशन

शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में 19,000 प्राथमिक विद्यालय, 16,000 मध्य विद्यालय और 26,000 माध्यमिक विद्यालय हैं। पिछले साल इन स्कूलों को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता मिली थी। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, दान की गई धनराशि का उपयोग कक्षाओं में कुर्सियाँ स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, स्कूल प्रयोगशालाओं से लेकर स्मार्ट कक्षाओं, सौर पैनलों, स्टेडियमों और आदि का निर्माण किया जिएगा। कह सकते हैं कि आने वाले समय में इन स्कूलों को पहचान पाना मुश्किल होगा!

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकToday is the Last Date to Submit GATE Exam Form: गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका! आज है अंतिम तिथि, फरवरी में होगी परीक्षा!

Air Pollution Control: वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी संभव कदम उठाएं अधिकारी, ग्रेप चार की पाबंदियों की अवहेलना करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई: उपायुक्त

Air Pollution Control

Air Pollution Control: करनाल, 20 नवम्बर।  उपायुक्त उत्तम सिंह ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रेप चार की पाबंदियों को लेकर आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा सभी प्राणियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिले के एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल में सुधार हो।

उपायुक्त उत्तम सिंह बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में ग्रेप 4 की हिदायतों को लेकर वीसी में दिए गए निर्देशों के उपरान्त बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी अधिकारी जिला में ग्रेप 4 की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करे।  इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला में सभी प्रकार  की निर्माण व तोड़ फोड़ के कार्य बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य जिससे धूल व धुआं उत्पन्न हो वह पाबंदी की श्रेणी में है।

यह भी पढ़ें : लाखों लोग होंगे देश से बाहर, अमेरिका में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, जाने क्या है ट्रंप का प्लान?

Air Pollution Control

उन्होंने शहर में पड़े बिल्डिंग मैटेरियल को उठवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरंतर फील्ड में रहें और कड़ी नजर रखें। ग्रेप 4 के नियमों की अहवेलना करने वाले पर सख्त करवाई की जाए तथा जुर्माना भी लगाया जाए। उपायुक्त ने बताया कि अब तक 142 निर्माण कार्य स्थलों का निगरानी टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया है, जिसमें से ग्रेप 4 के नियमों की उल्लंघना करने वाले 47 निर्माण कार्य स्थलों पर लगभग 45 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।  जिला प्रशासन के पास 7 एंटी समोग गन, 13 वॉटर टैंकर व एक ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन उपलब्ध है। जिसके द्वारा निरंतर फील्ड में भी कार्य किया जा रहा है।

Air Pollution Control: जिलेभर में 21 फ्लाइंग टीमें करेंगी निगरानी


उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि ग्रेप चार की पाबंदियों को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के लिए निरंतर निगरानी की जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर अधिकारियों की अगुवाई में 21 फ्लाइंग टीमें गठित की गई हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। सभी टीमें प्रतिदिन निगरानी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि पानी का छिडक़ाव कितने एरिया में किया गया। ठोस कचरा प्रबंधन के तहत आगजनी, निर्माण कार्य व अन्य ऐसे कार्य जिनकी वजह से धुल व धुआं वायुमंडल को प्रदूषित करता है। ऐसे कार्य में संलिप्त के खिलाफ नियमानुसार चालान करें।

निरंतर चलाए जा रहे हैं विशेष चैकिंग अभियान : एसपी


एसपी गंगाराम पुनिया ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेप 4 के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। विशेष चैकिंग अभियान चला कर वाहनों की जाचं की जा रही है और वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के चालान भी किए जा रहे हैं। बैठक में कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा भी उपस्थित रहे।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

How to Manage Multiple Credit Cards: Manage Multiple Credit Cards Effectively and Boost Your Credit Score

How to Manage Multiple Credit Cards and Maintain a High Credit Score

In today’s fast-paced financial world, owning multiple credit cards has become increasingly common. With each card offering unique benefits such as cashback, travel rewards, or low-interest rates, managing multiple credit cards can provide significant financial advantages. However, juggling multiple accounts also comes with challenges, especially when it comes to maintaining a high credit score. Poor management can lead to late payments, increased debt, and a dip in your creditworthiness.

Subscribe to the IBN24 NEWS NETWORK Facebook channel today for moment-to-moment updates.

Channal Link: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

In this article, we’ll explore practical tips for managing multiple credit cards effectively while ensuring your credit score remains top-notch.

1. How to Manage Multiple Credit Cards: Understand the Importance of Your Credit Score

Before diving into credit card management, it’s essential to understand the significance of your credit score. A high credit score reflects your financial responsibility and helps you qualify for better loans, lower interest rates, and premium credit cards. Your credit score is influenced by factors such as payment history, credit utilization, length of credit history, and the mix of credit accounts.

Mismanagement of multiple credit cards can negatively impact these factors, making it crucial to adopt effective strategies for credit card use.

2. How to Manage Multiple Credit Cards: Keep Track of Due Dates

When managing multiple credit cards, keeping track of payment due dates is critical. Missing even a single payment can hurt your credit score significantly. Here are a few ways to stay on top of due dates:

  • Set reminders: Use calendar alerts or reminders on your smartphone.
  • Auto-pay: Enroll in auto-pay options for at least the minimum due amount to avoid missing payments.
  • Consolidate due dates: Contact your credit card issuers and request to align all due dates to a single day of the month, making it easier to manage.

3. How to Manage Multiple Credit Cards: Credit Utilization

Credit utilization is the ratio of your credit card balance to your credit limit, and it plays a significant role in determining your credit score. Experts recommend keeping your utilization rate below 30% across all cards. For example, if your total credit limit is ₹1,00,000, try to ensure that your outstanding balance doesn’t exceed ₹30,000.

To maintain a low credit utilization rate:

  • Spread your expenses across different cards.
  • Pay off balances before the billing cycle ends.
  • Request a higher credit limit if you’re nearing the 30% threshold, but only if you can manage it responsibly.

4. How to Manage Multiple Credit Cards: Choose the Right Card for Each Expense

Each credit card is likely tailored for specific spending categories such as dining, travel, shopping, or fuel. By understanding the unique benefits of each card, you can maximize rewards and savings. For instance:

  • Use a travel credit card for flight bookings and hotel stays.
  • Opt for a cashback card for groceries or utility bill payments.
  • Use a low-interest card for large purchases you plan to pay off over time.

Efficiently utilizing your cards for their intended purposes can help you make the most of your benefits while keeping your spending organized.

5. How to Manage Multiple Credit Cards: Avoid Overspending

One of the biggest risks of owning multiple credit cards is the temptation to overspend. It’s easy to lose track of your expenses when dividing them across different accounts. To avoid falling into debt:

  • Set a budget and stick to it.
  • Regularly review your credit card statements.
  • Avoid using credit cards for discretionary purchases you cannot afford to pay off.

6. How to Manage Multiple Credit Cards: Regularly Review Your Statements

How to Manage Multiple Credit Cards

Monitoring your credit card statements can help you:

  • Spot unauthorized transactions.
  • Identify areas where you might be overspending.
  • Keep track of interest charges, if any.

Many credit card issuers also provide mobile apps where you can view real-time account activity, making it easier to manage your expenses.

7.How to Manage Multiple Credit Cards: Limit New Credit Card Applications

While having multiple credit cards can be advantageous, applying for too many cards within a short period can negatively impact your credit score. Hard inquiries from lenders lower your score temporarily and may signal to lenders that you’re over-reliant on credit.

Only apply for new credit cards if they offer benefits that align with your financial needs and goals.

8. How to Manage Multiple Credit Cards: More Than the Minimum Due

Paying only the minimum due amount can lead to high-interest charges on the remaining balance. To avoid falling into a debt trap:

  • Always aim to pay your full statement balance.
  • If that’s not possible, pay as much as you can above the minimum due to reduce interest accumulation.

9. How to Manage Multiple Credit Cards: Check Your Credit Report Regularly

Request your credit report from credit bureaus periodically to ensure accuracy and monitor your financial health.

  • Errors in payment history or balances.
  • Signs of identity theft or fraud.
  • Areas where you can improve.

How to Manage Multiple Credit Cards: Conclusion

Managing multiple credit cards effectively requires discipline, organization, and financial awareness. By keeping track of due dates, maintaining a low credit utilization rate, and using each card strategically, you can enjoy the benefits of multiple cards while safeguarding your credit score. Remember, your credit score is a reflection of your financial habits, so make responsible credit card use a priority. With careful management, you can leverage your cards to enhance your financial stability and achieve your goals.

Channal Link https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Read This Also – The All-New BMW M340i Makes a Powerful Entry in India – 0 to 100 km/h in Just 4.4 Seconds!

How to Manage Multiple Credit Cards: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जानें कैसे करें मैनेज? और रखें सिबिल स्कोर टॉप पर!

How to Manage Multiple Credit Cards

How to Manage Multiple Credit Cards: एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने वाले इन बातो ध्यान रखे

क्रेडिट कार्ड यानी प्लास्टिक मनी का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इससे खरीदारी और बिल भुगतान जैसे कार्यों को पूरा करना आसान हो जाता है। कैशबैक और बोनस अंक भी उपलब्ध हैं। इस कारण से, कई लोग एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखते हैं। हालाँकि, अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि तभी आप इसका फायदा उठा पाएंगे।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

How to Manage Multiple Credit Cards: कार्ड की सीमा पर ध्यान दें

आपको अपने सभी क्रेडिट कार्ड की सीमाएं पता होनी चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का अधिकतम 30 फीसदी ही खर्च करना चाहिए। अगर आप ज्यादा खर्च करते हैं तो बैंक के नजरिए से लोन पर निर्भरता बहुत ज्यादा हो जाती है! इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी पड़ सकता है!

How to Manage Multiple Credit Cards: ड्यू डेट को कभी मिस न करें

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने पर ड्यू डेट का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। इसलिए जरूरी है कि आप सभी कार्ड के ड्यू डेट का रिमाइंडर सेट करके रखें। अगर आप ड्यू डेट चूकते हैं, तो आपका भारी-भरकम ब्याज तो देना ही होगा। साथ ही, आपके क्रेडिट स्कोर पर भी काफी बुरा असर पड़ेगा। इससे बचने के लिए ऑटो पे भी इनेबल कर सकते हैं।

How to Manage Multiple Credit Cards: मिनिमम ड्यू से परहेज करें

How to Manage Multiple Credit Cards

कई लोग क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल भरने के बजाय सिर्फ मिनिमम ड्यू चुका देते हैं। अगर आप किसी आर्थिक तंगी में हैं, तो कभी-कभार ऐसा कर सकते हैं। लेकिन, इसकी आदत न डालें। अगर आप हमेशा मिनिमम ड्यू ही चुकाएंगे, तो आप पर कर्ज का बोझ बढ़ता जाएगा और आप कर्ज के कभी न निकलने वाले जाल में भी फंस सकते हैं।

How to Manage Multiple Credit Cards: कैशबैक-रिवॉर्ड का लाभ कैसे उठाएं

क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके आप नकद और अंक अर्जित कर सकते हैं। जितनी बार संभव हो उनका उपयोग करें। खरीदारी करते समय इससे आप काफी पैसे बचा सकते हैं। हालाँकि, आपको अधिक नकद या रिवॉर्ड पॉइंट पाने के लिए अनावश्यक खर्च से बचना चाहिए।

How to Manage Multiple Credit Cards: न्यूनतम कार्ड का इस्तेमाल

जब आप अपने व्यवसाय के लिए एक ही क्रेडिट कार्ड पर निर्भर होते हैं, तो आपको अच्छा दिखने के लिए अधिक कार्ड जोड़ने की आवश्यकता नहीं होती है। इसका कोई मतलब नहीं है। आपके पास जितने कम क्रेडिट कार्ड होंगे, उन्हें प्रबंधित करना उतना ही आसान होगा। इसके अतिरिक्त, एकाधिक कार्डों के लिए आवेदन करने से आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकToday is the Last Date to Submit GATE Exam Form: गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका! आज है अंतिम तिथि, फरवरी में होगी परीक्षा!

Today is the Last Date to Submit GATE Exam Form: गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका! आज है अंतिम तिथि, फरवरी में होगी परीक्षा!

Today is the Last Date to Submit GATE Exam Form

Today is the Last Date to Submit GATE Exam Form: GATE एग्जाम फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि

GATE एग्जाम फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि आज, 20 नवंबर, 2024 है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे एडवांस्ड स्किल्स इन इंजीनियरिंग परीक्षा (GATE Exam 2025) फॉर्म में हुई गलती को आज ठीक कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने ईमेल पते या ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक पोर्टल goaps.iitr.ac.in पर लॉग इन करना होगा। परीक्षा फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। हम आपको बता दें कि इससे पहले, आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर थी, जिसे बाद में आगे बढ़ा दिया गया था।

इस लिंक पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: goaps.iitr.ac.in

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

गेट एग्जाम फॉर्म में इन डिटेल्स को करे चेंज

Today is the Last Date to Submit GATE Exam Form: गेट एग्जाम फॉर्म में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को नाम, जन्मतिथि, परीक्षा शहरों की पसंद, चयनित पेपर और जेंडर में सुधार करने का मौका दिया जाएगा।

आईआईटी रुड़की ने पीडब्लूडी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन पत्र में सधार करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। इन उम्मीदवारों के पास फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 22 नवंबर, 2024 तक का समय है। हालांकि, अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि इस तिथि के बीतने उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आराम से आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।  

Today is the Last Date to Submit GATE Exam Form: गेट एग्जाम फॉर्म में सुधार करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

GATE परीक्षा फॉर्म को सही करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध ‘एप्लीकेशन परिवर्तन, संशोधन’ लिंक पर क्लिक करें।। आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें। आवश्यक परिवर्तन सबमिट करें और लागू शुल्क का भुगतान करें।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: gate2025.iitr.ac.in

Today is the Last Date to Submit GATE Exam Form: फरवरी में इन तारीखों पर होगी GATE परीक्षा

GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा CBT मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो भागों में सुबह 9:30 बजे से होगी! दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर का सत्र 2:30 बजे से। शाम 5:30 बजे तक

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकOpportunity to Get a Job in a Government Company: सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! बिना परीक्षा के मिलेगा रोजगार!

Two accused arrested for drug trafficking: नशा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 14 ग्राम स्मैक बरामद

Two accused arrested for drug trafficking

करनाल, 19 नवम्बर 2024 पुलिस अधीक्षक करनाल के निर्देशानुसार उतर प्रदेश सीमा पर अपराधीक गतिविधियों पर रोक लगा अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस की मंगलौरा पुलिस चौंकी टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, उसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार जो यु.पी. की ओर से आ रहे थे सामने पुलिस की नाकाबंदी देखकर वापीस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए दोनों को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें : सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! बिना परीक्षा के मिलेगा रोजगार!

Two accused arrested for drug trafficking

Two accused arrested for drug trafficking


चौंकी प्रभारी स.उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपीयों 1. भाग सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह वासी गांव सौंकड़ा और 2. बलिहार सिंह पुत्र मोहर सिंह वासी गांव बौड़शाम, करनाल के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसपर उनके खिलाफ थाना मधुबन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे नशे की इस खेप को यु.पी. से लेकर आए थे व जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी बलिहार के खिलाफ पहले भी कुरूक्षेत्र में नशा तस्करी का मामला दर्ज है। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3