कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ बने दयाल सिंह कॉलेज गवर्निंग बॉडी के सदस्य, कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दी बधाई।

करनाल : दून ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के मैनेजिंग डायरेक्टर व करनाल के जाने-माने शिक्षाविद एंव समाजसेवी कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ को करनाल के प्रतिष्ठित दयाल सिंह कॉलेज की गवर्निंग बॉडी का मानद सदस्य चुना गया है। शिक्षा के क्षेत्र में करीब 35 साल देने वाले बाठ की नियुक्ति के बाद उन्हें कई सामाजिक संस्थाओं ने बधाई दी। दयाल सिंह कॉलेज गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में जिसकी अध्यक्षता दयाल सिंह ट्रस्ट के अध्यक्ष डीके रैना ने की व उपाध्यक्ष अनिता रैना व महासचिव रियर एडमिरल सेवानिवृत सतीश सोनी व दयाल सिंह कॉलेज की प्रिंसिपल आशिमा गक्खड़ व बड़ी संख्या में पधारे पदाधिकारी व सदस्यगण की उपस्थिति में कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ ने गवर्निंग बॉडी की बैठक में मानद सदस्य के रूप में प्रतिभागिता प्राप्त की। दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट के महासचिव सतीश सोनी ने कई आगामी उपक्रमो को शुरू किए जाने की संभावना हेतु श्री बाठ से विस्तार से बातचीत की तथा फोरेंसिक साइंस के ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के दाखिले बढ़ाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया।


उल्लेखनीय है की कुलजिन्दर मोहन सिंह बाठ दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व छात्र है और वह दयाल सिंह कॉलेज की एलुमनी एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष भी है और उनकी कार्य क्षमता और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए। उन्हें दयाल सिंह कॉलेज करनाल की गवर्निंग बॉडी का मानद सदस्य बनाए जाने का यह सम्मान दिया गया है। वर्णन योग्य है, कि उनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में गत 25 वर्षों की सेवा के कारण पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत तथा कई बार महामहिम राज्यपाल व हरियाणा के मुख्यमंत्री महोदय द्वारा भी शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण उन्हें समय समय पर सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जा चुका है ।

Advertisement