HomeKarnal Newsचोरी की मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर लगाकर वारदात को अंजाम देने वाले...

चोरी की मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर लगाकर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक मोटरसाईकिल की गई बरामद

 

IBN24 न्यूज़ नेटवर्क, 06 जून 2022 करनाल,  जिला पुलिस करनाल के थाना कुंजपुरा की टीम द्वारा दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिन्होने पहले एक मोटरसाईकिल चोरी की, फिर उसी मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर लगाकर किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। एएसआई राकेश कुमार की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु कल 05 जून को रात के समय शेरगढ़ टापू के नाका पर मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि विकास पुत्र कृपाल सिंह व अजय पुत्र बचना राम वासियान खेडी मानसिंह थाना इन्द्री जिला करनाल एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ गए हुए हैं।

 

जो इसी रास्ते से वापिस आएंगे और यह दोनों जिस मोटरसाईकिल पर सवार हैं, वह मोटरसाईकिल भी चोरी की है और उस मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर लगा रखा है। दौराने नाकाबंदी कुछ समय बाद एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो लडके आये। जिनको रूकवाकर पूछताछ की गई तो उन्होने अपने नाम विकास व अजय उपरोक्त बतलाया। टीम ने जब मोटरसाईकिल को बारीकि से चैक किया तो मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर लगा पाया और वह मोटरसाईकिल काली माता मन्दिर निलोखेडी के पास से चोरी होनी पाई गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस में लिया गया। 

 

इस संबंध में थाना बुटाना में मोटरसाईकिल चोरी होने का मामला दर्ज होना पाया गया। आरोपियों द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने, उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाने, किसी वारदात को अंजाम देने की नियत व चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने की नियत रखने के अपराध में थाना कुंजपुरा में आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 411, 419, 482, 483 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी स्मैक का नशा करने के आदी हैं और स्मैक का नशा पूर्ति के लिए रूप्यों को इंतजाम करने के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES

Most Popular