Healthcare Worker: हेल्थकेयर वर्कर के पदों पर 1217 नौकरियां, पूरे देश में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Healthcare Worker

Healthcare Worker

Healthcare Worker : भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एचएलएल लाइफकेयर नामक कंपनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही है। एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड एक सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी है। वर्तमान में हम लेखा अधिकारी, प्रशासनिक सहायक, परियोजना समन्वयक और केंद्र प्रबंधक सहित कई पदों के लिए आवेदन स्वीकार कर रहे हैं। इन पदों के लिए कुल 1217 पद उपलब्ध हैं।

एचएलएल लाइफकेयर में निकली भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है और उसके स्कैन करके मेल भी करना है. निर्धारित पते पर आवेदन फॉर्म रिसीव होने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2024 है. अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट https://www.lifecarehll.com/ पर विजिट किया जा सकता है. एचएलएल लाइफकेयर में भर्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी.

यह भी पढ़ें : पंजाब बैंक में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट करें आवेदन, बेहतरीन मिलेगी मंथली सैलरी

वैकेंसी डिटेल

सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन/डायलिसिस टेक्नीशियन/जूनियर/असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन- 1206
अकाउंट्स ऑफिसर-2
एडमिन असिस्टेंट-2
प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर-1
सेंटर मैनेजर-5

Healthcare Worker

Healthcare Worker

Healthcare Worker

शैक्षिक योग्यता

सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन- मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी. साथ ही कम से कम आठ साल का अनुभव. या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में में एमएससी और कम से कम छह महीने का अनुभव.

डायलिसिस टेक्नीशियन- मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स और सात साल काम का अनुभव. या मेडिकल डायलिसिस टेक्नोलॉजी/रेनल डायलिसिस टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या बीएससी और पांच साल का अनुभव. डायलिसिस टेक्नोलॉजी में एमएससी करने पर दो साल का अनुभव. जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन के लिए सारी योग्यता समान है. सर्टिफिकेट कोर्स किए होने पर 4 साल, डिग्री या डिप्लोमा होने पर दो और एमएससी किया होने पर एक साल का अनुभव होना चाहिए. असिस्टेंट डायलिसिस टेक्नीशियन पद के लिए सर्टिफिकेट कोर्स के बाद एक साल का अनुभव होना चाहिए.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement