HomeHaryanaGuru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: जिंदगी के साथ रिश्तों में खुशियां....

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: जिंदगी के साथ रिश्तों में खुशियां. इन खास संदेशों में भेजें गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं.

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जयंती 17 जनवरी 2024 को है. इस दिन सिख एक-दूसरे को बधाई देते हैं और शुभकामनाएं भेजते हैं. जानिए गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes

गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 17 जनवरी 2024 को मनाई जाएगी। सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और गुरु गोबिंद सिंह जी ने ही सिखों को पंच ककार पहनने के लिए कहा था। .

पाँच-नुकीले बाल, कृपाण, कंघी, कंगन और जाँघिया। गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर के पुत्र थे। अपने पिता की मृत्यु के बाद जब वे केवल 9 वर्ष के थे, तब उन्होंने लोगों के कल्याण की जिम्मेदारी ली और गुरु की गद्दी पर बैठे। गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर, अपने प्रियजनों को शुभकामनाओं के रूप में ये विशेष संदेश और ये प्रेरक उद्धरण भेजकर इस विशेष दिन की शुभकामनाएं दें।

जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल
जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बहुत-बहुत बधाई

तेरी दया पर चलती जिन्‍दगी मेरी 
जब भी आए कोई मुश्किल, 
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्‍पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2024 

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes

भै काहू को देत नहि,
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है

सवा लाख से एक लड़ाऊँ,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes

सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को दसवें सिख गुरु
गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई

गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तार
आप ही है वो जो लोगों को,
करा दे खुशियों के वारे न्यारे

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले, 
ऐसी है कामना मेरी 
गुरु की कृपा से आएगी, 
घर-घर में खुशहाली

Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes wallpapers

कृपया इसे भी पढ़ें: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर मची होड़! जानकर वजह आप भी दौड़ पड़ेंगे शोरूम

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular