HomeOthersअंबाला, रोहतक, झज्जर के बाद अब इस जेल में मिला मोबाइल, एक...

अंबाला, रोहतक, झज्जर के बाद अब इस जेल में मिला मोबाइल, एक साल में 7 बंदियों से मिल चुके हैं फोन

पानीपत। हरियाणा की जेलों से आये दिन बंदियों से मोबाइल प्राप्त हो रहे हैं। अंबाला, रोहतक और झज्जर के बाद प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली पानीपत की सिवाह जेल में भी फिर से मोबाइल फोन मिला है। उप जेल अधीक्षक गीता रानी ने पुलिस को शिकायत दी कि सूचना के आधार पर वार्डर सुरजीत ने सुरक्षा वार्ड एक में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान काले रंग का एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। मोबाइल फोन की काल डिटेल निकलवाई जाए। ताकि पता चल सके कि किन-किन बंदियों से फोन से कहां-कहां बात की है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पानीपत जेल में पहले भी मोबाइल फोन व नशे की खेप मिल चुके हैं। ये हालात तो तब जब जेल प्रशासन दावा कर रहा है कि जेल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। इसके बावजूद भी जेल में बंदियों के पास मोबाइल फोन पहुंच रहे हैं। बिना किसी की मिलीभगत के मोबाइल फोन जेल में जाना संभव नहीं है। पुलिस को शक है कि इसमें किसी कर्मचारी का हाथ है। कुख्यात अपराधी सिवाह के राकेश उर्फ पंपू व उसके साथियों से मोबाइल फोन बरामद कर चुकी हैं। इसके अलावा सात बंदियों से भी मोबाइल फोन मिल चुके हैं। अक्टूबर 2020 को जेल में ठेके पर लगाए गए सफाईकर्मी दिवाना के दीपक को 10 ग्राम अफीम सहित काबू किया था।

पानीपत की सिवाह स्थित जिला जेल में फिर से मोबाइल फोन मिला है। जबकि इस जेल को देश की सबसे सुरक्षित जेल में शुमार किया जाता है। उप जेल अधीक्षक गीता रानी ने पुलिस को शिकायत दी कि सूचना के आधार पर वार्डर सुरजीत ने सुरक्षा वार्ड एक में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान काले रंग का एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। मोबाइल फोन की काल डिटेल निकलवाई जाए। ताकि पता चल सके कि किन-किन बंदियों से फोन से कहां-कहां बात की है। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पानीपत जेल में पहले भी मोबाइल फोन व नशे की खेप मिल चुके हैं। ये हालात तो तब जब जेल प्रशासन दावा कर रहा है कि जेल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। इसके बावजूद भी जेल में बंदियों के पास मोबाइल फोन पहुंच रहे हैं। बिना किसी की मिलीभगत के मोबाइल फोन जेल में जाना संभव नहीं है। पुलिस को शक है कि इसमें किसी कर्मचारी का हाथ है। कुख्यात अपराधी सिवाह के राकेश उर्फ पंपू व उसके साथियों से मोबाइल फोन बरामद कर चुकी हैं। इसके अलावा सात बंदियों से भी मोबाइल फोन मिल चुके हैं। अक्टूबर 2020 को जेल में ठेके पर लगाए गए सफाईकर्मी दिवाना के दीपक को 10 ग्राम अफीम सहित काबू किया था।

सेक्टर-29 थाना पुलिस ने जेल में मोबाइल फोन मिलने का तो मामला दर्ज कर लेती है। पुलिस कुख्यात अपराधियों से यह राज नहीं उगलवा पाई है कि किन-किन लोगों से बात की है। कई बदमाश जेल में बैठ कर मोबाइल फोन के जरिये बाहर गुर्गों को संदेश भेजते हैं। गुर्गें आपराधिक वारदात कर देते हैं। ये बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।

सेक्टर-29 थाना पुलिस ने जेल में मोबाइल फोन मिलने का तो मामला दर्ज कर लेती है। पुलिस कुख्यात अपराधियों से यह राज नहीं उगलवा पाई है कि किन-किन लोगों से बात की है। कई बदमाश जेल में बैठ कर मोबाइल फोन के जरिये बाहर गुर्गों को संदेश भेजते हैं। गुर्गें आपराधिक वारदात कर देते हैं। ये बदमाश पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular