Drugs : नशीली दवाइयों और कैप्सूल सहित एक आरोपी को एंटी नारकोटिक सेल करनाल की टीम ने किया गिरफ्तार.

Drugs
Drugs

Drugs

Drugs : आरोपी के कब्जे से 3425 नशीली दवाइयां और 808 नशीले कैप्सूल किए गए बरामद

Drugs

नशा तस्करो पर लगाई पाबंदी

Drugs : 06 मार्च 2024 करनाल, जिला पुलिस करनाल की एंटी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करो पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है। इसी क्रम में इंचार्ज एंटी नारकोटिक सेल निरीक्षक प्रवीण के नेतृत्व में और एसआई सिंह राज की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर सेक्टर 06, करनाल से आरोपी संचित पुत्र स्व चमन लाल वासी मकान नंबर 542, सेक्टर 06, करनाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 808 नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल कंपनी, 2145 नशीली दवाइयां अल्प्राजोलम कंपनी और 1280 नशीली दवाइयां लोमोटिल कम्पनी की बरामद की गई। जिन नशीली दवाइयों की कीमत लगभग दो लाख रुपए है। इस संबंध में आरोपी संचित के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में नशीली दवाइयां रखने के जुर्म में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21c और 22c के तहत मुकदमा नंबर 141 दर्ज किया गया।

Drugs

पैसों के लालच में किया यह काम

Drugs : मामले में आगामी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन नशीली दवाइयों को उत्तरप्रदेश से लेकर आता है। और यहां लाकर नशा करने वालों को ऊंची कीमत में बेच देता है। आरोपी पैसों के लालच में यह काम करता है। आरोपी संचित को पेश न्यायालय कर रिमांड पर लिया जाएगा और उसकी निशानदेही पर ही नशीली दवाइयां उपलब्ध कराने वाले आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़े अंडरवाटर रेलवे क्या है, इसका निर्माण कब शुरू हुआ और इसमें क्या खास है? तस्वीरों से जानिए

ये भी पढ़े : पेपरलीक कांड में लड़कियों समेत 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर समेत DSP का बेटा भी गिरफ्तार, अब क्या होगा ?

Advertisement