Drug trafficking: नशा तस्करी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, नशे की खेप में 11.52 ग्राम स्मैक बरामद 

Drug trafficking
Drug trafficking

Drug trafficking

Drug trafficking: करनाल 14 नवम्बर 2024 कल शाम थाना इन्द्री पुलिस टीम को गुप्त तरीके से एक नशा तस्कर के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर प्रबंधक थाना द्वारा टीम का गठन कर योजनाबद्व तरीके से संबंधीत स्थान पर छापामारी की व आरोपी बीर सिंह पुत्र यादराम वासी वार्ड नं0-09 शोरगिर मौहल्ला, इन्द्री को उसके घर के पास से धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से नशे की खेप 11.52 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसपर उसके खिलाफ थाना इन्द्री में मुकदमा नंबर 697 13 नवम्बर 2024 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज किया गया। 

Drug trafficking

इस संबंध में प्रबंधक थाना इन्द्री निरीक्षक भगवान ने कहा कि आरोपी के संबंध में उनकी टीम को सुचना प्राप्त हुई थी, जिसपर उसे गिरफ्तार कर नशे की खेप बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी भी नशा तस्करी के आरोपी में जिला जेल करनाल में बंद है, आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया व दौराने रिमांड आगामी जांच हेतू आरोपी को कुरूक्षेत्र लेकर जाया जाएगा।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement