HomeViral Newsसोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज, जानिए आज कितने रुपये हो गया...

सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज, जानिए आज कितने रुपये हो गया सस्ता

Gold-Silver Price Today, Sona Chandi Latest Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं. सोने और चांदी, दोनों के दाम में आज कमी आई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 51064 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 61067 रुपये में मिल रही है.

सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी होते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 50860 रुपये हो गए हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना 46775 रुपये में बिक रहा है. 750 प्योरिटी वाला सोना 38298 रुपये का मिल रहा है. इसके अलावा, 585 शुद्धता वाले सोने के दाम कम होकर 29872 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज मामूली गिरावट के साथ 61067 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.

कितने कम हुए सोने-चांदी के दाम?

सोने और चांदी की कीमत में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 105 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 104 रुपये कम हो गई है. बीते दिन के मुकाबले 916 शुद्धता का सोना 96 रुपये कम दाम में बिक रहा है. 750 प्योरिटी वाला सोना 79 रुपये सस्ता मिल रहा है. 585 शुद्धता का सोना 62 रुपये सस्ता हो गया है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत आज 509 रुपये कम हो गई है.

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 

21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.

18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.

14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

गहने के समय अलग होते हैं रेट्स

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES

Most Popular