करनाल : करनाल के पत्रकार आकर्षण उप्पल ने आज डीसी अनीश यादव को मिलकर उनके विरूद्ध रची जा रही साजिश की जल्द जांच के लिए दो शिकायते दी जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है| पत्रकार आकर्षण उप्पल ने डीसी अनीश यादव को बताया कि वो करनाल में डिजिटल मीडिया नेटवर्क का संचालन करते है तथा बीते वर्ष दिसम्बर माह में करनाल के प्रतिष्ठित दून वेली कालेज द्वारा कुछ मजदूरों के पैसे न देने का मामला उनके संस्थान की महिला पत्रकार द्वारा उठाया गया था|
इस मामले में अपने विरुद्ध कारवाई के डर से दून वेली कालेज के निदेशक राजीव शर्मा ने 5 महीने बाद एक शिकायत जिला प्रशासन करनाल को दी जिसमें खबर के दौरान महिला पत्रकार और उन पर पैसे मांगने का बेबुनियाद आरोप लगाया गया है जबकि उस खबर के दौरान पत्रकार आकर्षण उप्पल मौके पर मौजूद नहीं थे और महिला पत्रकार ने दून वैली कालेज के निदेशक से फोन पर बात कर उनका पक्ष मांगा था जिसे देने की जगह उन्होंने फोन काट दिया और अब 5 महीने बाद उनके द्वारा एक तथ्यहीन शिकायत जिला प्रशासन को दी गई जिसकी जांच लम्बित है|
पत्रकार आकर्षण उप्पल ने बताया कि करनाल के एक तथाकथित पत्रकार आजाद शर्मा और जिला सूचना एंव जनसंपर्क विभाग, करनाल द्वारा साजिशन उस शिकायत को बिना जाँच पूरी हुए मिलीभगत करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ताकि उनकी छवि खराब हो सके| इस मामले में उन्होंने किसी वरिष्ठ अधिकारी से उक्त शिकायत की जांच करवाने की अपील की तथा शिकायत झूठी पाए जाने पर आरोपी पक्ष व शिकायत वायरल करने वालो के साथ साथ सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग के दोषी अफसरों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की जिसे उपायुक्त ने मानते हुए उक्त मामले की जांच एसडीएम करनाल अनुभव मेहता को सौंप दी तथा निर्देश दिए कि मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी कर उसकी रिपोर्ट उपायुक्त के पास भेजी जाए ताकि नियमानुसार कार्रवाई हो सके|
पत्रकार आकर्षण उप्पल ने शिकायत में ये भी लिखा कि यदि दून वैली कालेज प्रबन्धन की शिकायत सही पाई जाती है तो उनके व उनके संस्थान के विरूद्ध भी जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें| मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने पत्रकार आकर्षण उप्पल को भरोसा दिया कि उनके संज्ञान में पहले ये मामला नहीं था लेकिन अब वो इस मामले को निजी तौर पर देखेंगे तथा जो भी कानूनी व विभागीय कारवाई होगी उनके द्वारा अमल में लाई जायेगी|
पत्रकार आकर्षण उप्पल ने बताया कि उन्होंने ये शिकायत हरियाणा के मुख्य सचिव, निदेशक सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग, हरियाणा, चेयरमैन, प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया व हरियाणा पत्रकार संघ के प्रधान को भेजकर कड़ी कारवाई का अनुरोध किया है ताकि इस तरह कोई भी अन्य व्यक्ति किसी पत्रकार के विरुद्ध मनगढ़ंत व झूठी शिकायते उसे प्रताड़ित न कर पाए| उन्होंने बताया कि उन्होंने उक्त मामले में उनके द्वारा एक केस जिला न्यायालय में भी दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें आजाद शर्मा, दून वेली के निदेशक राजीव शर्मा सहित जिला सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों को आरोपी पक्ष बनाया गया है|