CIA Team 1 Karnal Achievement: अवैध हथियार रखने के आरोप में सी.आई.ए-01 टीम ने दो को किया गिरफतार, तेजधार चाकू और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकिल बरामद

CIA Team 1 Karnal Achievement
CIA Team 1 Karnal Achievement

CIA Team 1 Karnal Achievement: अवैध हथियार रखने के आरोप में सी.आई.ए-01 टीम ने दो को किया गिरफतार, तेजधार चाकू और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकिल बरामद:-

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

Table of Contents

CIA Team 1 Karnal Achievement: अवैध हथियार रखने के आरोप

CIA Team 1 Karnal Achievement

करनाल, दिनांक 22.04.2024 आज थाना इन्द्री क्षेत्र में गस्त के दौरान इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार को अवैध हथियार लिए दो युवकों के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जो सुचना मिलते ही उनके द्वारा दो टीमों का गठन कर पुरे इन्द्री क्षेत्र में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की तलाश में लगा दिया। करीब दो घंटे बाद उनकी एक टीम को गांव नग्ली क्षेत्र में नग्ली घाट के पास से दोनों आरोपीयों.. 1. गुलाब पुत्र हरपिन्द्र सिंह वासी ज्योतिनगर, करनाल और 2. पंकज पुत्र जगदीश वासी राजीव पूरम, करनाल को काबू करने में सफलता हासिल हुई।

CIA Team 1 Karnal Achievement: थाना इन्द्री

इस संबंध में जानकारी देते हुए इन्चार्ज सी.आई.ए-01 ने बताया कि दोनों आरोपीयों को गस्त के दौरान हुई प्राप्त सुचना के आधार पर नग्ली घाट, इन्द्री से गिरफतार किया व आरोपीयों के कब्जे से एक चाकू तेजधार व बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। जो उनकी टीम द्वारा दोनों आरोपीयों के खिलाफ मुकदमा नं0- 274 दिनांक 22.04.2024 धारा शस्त्र अधिनियम थाना इन्द्री दर्ज किया गया। उन्होंनें बताया कि प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी पंकज ने बताया कि करीब 08/10 दिन पहले उसकी किसी से कहासुनी हो गई थी, जो आगे से अपने को सुरक्षित रखने के लिए उसने यह चाकू अपने साथ रख लिया था। उन्होंने बताया कि अभी तक हुई जांच के अनुसार आरोपी गुलाब के खिलाफ लड़ाई झगड़ा करने व आरोपी पंकज के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत एक-एक मामला दर्ज है। कल दिनांक 23.04.2024 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़ें – Karnal Police Achievement: करनाल पुलिस का नशा तस्करों पर कमर तोड़ प्रहार, असंध थाना टीम को मिली बड़ी कामयाबी 3640 लीटर लाहन बरामद

Advertisement