सोनीपत में तेज रफ्तार का कहर फिर दिखा। नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ। नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल के पास हुए हादसे में गाड़ी सवार दिल्ली के गांव नांगल ठाकरान के जितेंद्र ,गौरव और अंकित की मौके पर मौत हो गई। वहीं गौरव कुमार गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार, चारों दोस्त सोनीपत के मुरथल में घूमने और ढाबों पर खाना खाने के लिए आए थे। हादसे के बाद पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू की।