Accused arrested under NDPS Act : एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested under NDPS Act
Accused arrested under NDPS Act

Accused arrested under NDPS Act

करनाल, 19 दिसम्बर 2024 जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर गांव नलवीपार क्षेत्र से छापामारी करके आरोपी राजू पुत्र चरण सिंह वासी गांव नलवीपार, करनाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 01 किलो 375 ग्राम गांजा फूल पती बरामद की गई।  

यह भी पढ़ें :  भारत में सस्‍ते होंगे अमेरिका के प्रोडक्‍ट! ट्रंप के आने के बाद मिल सकती है खुशखबरी, जाने किन सामानों के घटेंगे दाम


एंटी नारकोटिक सेल इन्चार्ज उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना कुंजपुरा में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 05 मामले दर्ज हैं। आगामी जांच हेतू आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर 01 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement