Robbery suspects nabbed in Sadar Bazaar: सदर बाजार क्षेत्र में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Robbery suspects nabbed in Sadar Bazaar
Robbery suspects nabbed in Sadar Bazaar

Robbery suspects nabbed in Sadar Bazaar

Robbery suspects nabbed in Sadar Bazaar: 06/07 जनवरी 2025 की रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा  सदर बाजार पुलिस चौंकी के क्षेत्र में स्थित एक घर में घुसकर डराकर डकैती की वारदात का मामला रिपोर्ट हुआ था। जिला पुलिस द्वारा मुदई की शिकायत पर थाना शहर करनाल में अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ डकैती की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें : बॉम्बे हाई कोर्ट ने 129 क्लर्क पदों पर निकाली वैकेंसी, 5 फरवरी तक करे अप्लाई


निरीक्षक सतबीर सिंह द्वारा स.उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की व कड़ीयों को जोड़ते हुए उनकी टीम द्वारा 17 जनवरी 2025 की शाम को आरोपी हाशियार सिंह उर्फ भगत पुत्र रामस्वरूप वासी गली नं0-04, लवकुश कालोनी हांसी रोड़, करनाल और 2. अजय पुत्र बग्गी वासी चांद सराय, मंगल कालोनी, डेहा बस्ती, करनाल को लवकुश क्लोनी करनाल से गिरफ्तार किया गया।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork


उप पुलिस अधीक्षक शहर, करनाल राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा 18 जनवरी 2025 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत से 05 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया व दौराने रिमांड आरोपीयों के कब्जे से करीब आधा किलोग्राम चांदी के आभुषण, एक सोने की चेन व नकदी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपीयों द्वारा अपने अन्य साथीयों के संबंध में भी खुलासा किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है, जिन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement