Trafficker Caught with 104 Banned Narcotic Pills: प्रतिबंधीत 104 नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार, कोर्ट पेशकर भेजा जेल    

Trafficker Caught with 104 Banned Narcotic Pills
Trafficker Caught with 104 Banned Narcotic Pills

Trafficker Caught with 104 Banned Narcotic Pills

करनाल, 28 नवम्बर 2024  को नशा मुक्त करनाल अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है, इस अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा कल 27 नवम्बर 2024 को महिला उप निरीक्षक मीना की अध्यक्षता में आरोपी अश्वनी उर्फ बौना पुत्र जोगिन्द्र वासी शिव कालोनी करनाल को विश्वकर्मा चौंक के पास नहर की पटड़ी से गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 104 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई, जिसपर उसके खिलाफ थाना रामनगर में नशा तस्करी का मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : 1 बजे तक मिलेगी एंट्री, ये चीजें सेंटर पर बैन, पढ़ें क्लैट एग्जाम से जुड़े निर्देश

Trafficker Caught with 104 Banned Narcotic Pills


प्रबंधक थाना रामनगर निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा यह नशे की गोलियां शिव कालोनी करनाल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीदी गई थी और वह इन गोलीयों को उंची किमत पर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर जिला जेल भेज दिया गया।


इसके अलावा थाना कुंजपुरा टीम द्वारा भी गांव शेरगढ़ टापू क्षेत्र से नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी रणवीर पुत्र राजेश वासी जोहड़ माजरा थाना इन्द्री को गिरफतार किया। जिसके कब्जे से 06 ग्राम स्मैक बरामद कर उसके खिलाफ थाना कुंजपुरा में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर अदालत के आदेशानुसार न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement