Side effect of CBSE Results: नतीजे आते ही शुरू हुआ सुसाइड का दौर दो ने की आत्महत्या एक ने खाया जहर!

Side effect of CBSE Results
Side effect of CBSE Results

Side effect of CBSE Results: बोर्ड परीक्षाएं हर छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण होती हैं। हर कक्षा में परीक्षा का दबाव बच्चों पर होता है, लेकिन बोर्ड परीक्षा का दबाव अलग होता है। दरअसल, बोर्ड मीटिंग के बाद बच्चे का भविष्य तय होता है! आयोग में प्राप्त परिणामों के आधार पर उसे आगे की शिक्षा के लिए उन क्षेत्रों और विश्वविद्यालयों का चयन करना होगा, जिन पर बच्चे का पूरा करियर निर्भर करता है। इसलिए बोर्ड पर नतीजों का दबाव सबसे ज्यादा होता है। भारत में सीबीएसई के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए थे! इस बार नतीजे पिछली बार से काफी बेहतर रहे!

Side effect of CBSE Results

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक:

https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

बोर्ड के रिजल्ट का यूपी के बागपत में अलग ही अंजाम देखने को मिला! जहां इस बार अधिक बच्चे उत्तीर्ण हुए वहीं जो परीक्षा पास नहीं कर पाए, उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की! बागपत में अभी तक तीन बच्चों के सुसाइड का मामला सामने आया है! रिजल्ट के आने के बाद बागपत-बड़ौत में तीन स्टूडेंट्स ने अपनी जान दे दी! इसमें से दो ने अपने घर पर फांसी लगा ली जबकि एक ने सल्फास की गोलियां खा ली! अपने जिगर के टुकड़े का इस तरह जाना परिवार वालों को तोड़ चुका है!

Side effect of CBSE Results: दिव्यांग मां-बाप की थी इकलौती उम्मीद

बड़ौत की रहने वाली रक्षा बोर्ड में असफल रहीं। वह विकलांग माता-पिता की इकलौती संतान थे। अपने खराब ग्रेड के कारण उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने जैसे-तैसे उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रक्षा के माता-पिता चल-फिर नहीं सकते! एकमात्र लाइट बंद देखकर उनकी आंखों में आंसू भर आए।

Side effect of CBSE Results

Side effect of CBSE Results: एक ने जहर खा लिया

मंडी के थात्तिरी में रहने वाला सागर इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रहा था। लेकिन नतीजा बहुत अच्छा नहीं रहा! इसी के चलते वह जानवरों को चारा खिलाने के बहाने घर से निकला और आत्महत्या कर ली! सागर का शव कपड़े से लटका हुआ मिला। जब परिवार वहाँ पहुँचा तो सब कुछ ख़त्म हो चुका था। बड़ौत निवासी आयुष ने भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट खराब आने पर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्हें मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़ें – Awareness about cyber crimes: स्कुल व कालेज की छात्राओं को महिला विरूद्व अपराधों, यातायात नियमों व साईबर अपराधों बारे किया जागरूक

Advertisement