Mobile Mechanic
Mobile Mechanic: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसने परीक्षण के बहाने दोस्त की बाइक उधार ली थी और उसका इस्तेमाल अवैध कामों के लिए किया था। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बाइक क्यों नहीं बल्कि एक दोस्त से मांगी थी। पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
निकंद निवासी अक्षय कुमार नामक मोबाइल लुटेरे को इंदिरापुरम निवासी एक व्यक्ति की सूचना पर उस समय गिरफ्तार किया गया, जब इंदिरापुरम पुलिस टीम गश्त पर थी। उसके पास से विभिन्न कंपनियों के छह सेल फोन मिले।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल फोन रिपेयर का काम करता हूं. अपने अन्य साथी के साथ मिलकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन की लूट करता हूं. लूटे गये मोबाइल फोन को अभियुक्त चलते फिरते व्यक्तियों को सस्ते दामों मे बेच देता हूं. फोन को बेचकर मिले रुपयों को आपस मे बराबर- बराबर हिस्सा बांट लेते हैं
अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइलों के सम्बन्ध मे बताया की यह मोबाइल फोन मैंने ही लूटे हैं. बाइक के बारे मे पूछताछ की गयी तो बताया कि लूट की घटना के लिये अपने दोस्तों से उनकी बाइक एग्जाम या अन्य कामों के लिए मांग कर लाता हूं और घटना करने के बाद वापस कर देता हूं. इसके पीछे वजह बतायी कि अगर किसी दिन कैमरे मे बाइक की फोटो आय़े तो दोस्त फंसेगा. इस वजह से अपनी बाइक के बजाए मांग कर लायी गयी बाइक से ही लूट की घटना को अंजाम देता था.
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3