Home Crime Anti Narcotic Cell Karnal: नशीली दवाइयों और कैप्सूल सहित एक आरोपी को...

Anti Narcotic Cell Karnal: नशीली दवाइयों और कैप्सूल सहित एक आरोपी को एंटी नारकोटिक सेल करनाल की टीम ने किया गिरफ्तार.

Anti Narcotic Cell Karnal
Anti Narcotic Cell Karnal

Anti Narcotic Cell Karnal

Anti Narcotic Cell Karnal: आरोपी के कब्जे से 1140 नशीली दवाइयां और 2496 नशीले कैप्सूल किए गए बरामद.

तस्करो पर पूर्णतया पाबंदी

Anti Narcotic Cell Karnal: 09 मार्च 2024 करनाल, जिला पुलिस करनाल की एंटी नारकोटिक सेल की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा तस्करो पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है। इसी क्रम में इंचार्ज एंटी नारकोटिक सेल निरीक्षक प्रवीण के नेतृत्व में और एसआई सिंह राज की अध्यक्षता में टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर सेक्टर 06, करनाल से आरोपी *सूर्यदेव पुत्र स्व नेत्रपाल वासी गांव सोहांजनी जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश* को गिरफ्तार किया गया।

Anti Narcotic Cell Karnal

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Anti Narcotic Cell Karnal: आरोपी के कब्जे से 2496 नशीले कैप्सूल ट्रामाडोल कंपनी, 1140 नशीली दवाइयां अल्प्राजोलम कंपनी की बरामद की गई। जिन नशीली दवाइयों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। इस संबंध में आरोपी सूर्यदेव के खिलाफ थाना सेक्टर 32,33 में नशीली दवाइयां रखने के जुर्म में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21c और 22c के तहत मुकदमा नंबर 144 दर्ज किया गया। 

Anti Narcotic Cell Karnal

Anti Narcotic Cell Karnal: मामले में आगामी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन नशीली दवाइयों को उत्तरप्रदेश से लेकर आता है। और यहां लाकर नशा करने वालों को ऊंची कीमत में बेच देता है। आरोपी पैसों के लालच में यह काम करता है। आरोपी सूर्यदेव को पेश न्यायालय कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर ही नशीली दवाइयां उपलब्ध कराने वाले आरोपी की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

ये भी पढ़े करनाल पुलिस की टीम ने चोरी करने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार.