HomeViral Newsद ग्रेट खली की रेसलिंग एकेडमी से आखिर क्यों वापस चले जा...

द ग्रेट खली की रेसलिंग एकेडमी से आखिर क्यों वापस चले जा रहे हैं रेसलर? सामने आई बड़ी वजह

कुरुक्षेत्र. प्रदूषण समस्या की वजह से कई बड़ी परियोजनाए दम तोड़ जाती है, ऐसी ही समस्या द ग्रेट खली के साथ पेश आ रही है. अमेरिका से लौटने के बाद द ग्रेट खली (दिलीप राणा) ने एक सपना देखा था कि वह भारत की धरती पर रेसलिंग से युवाओं को जोड़ेंगे. उनको प्रेरित करेंगे और प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने इसकी शुरुआत पंजाब के जालंधर से की. जहां सैकड़ों की संख्या में रेसलर ट्रेनिंग ले रहे हैं. देश दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं.

द ग्रेट खली ने हरियाणा में भी युवाओं को रेसलिंग के साथ जोड़ने के लिए एक एकेडमी कुरुक्षेत्र के पास गंव समाना बाहु में स्थापित की. द ग्रेट खली ने रेसलिंग एकेडमी के लिए भवन तो तैयार कर दिया लेकिन प्रदूषण की वजह से या यह कहें साथ में पोल्ट्री फार्म की वजह से भिनभिनाती मक्खियों और तीखी बदबूदार गंद की वजह से एकेडमी में रेसलर ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे. लिहाजा देश के कोने कोने से आ रहे रेसलर बदबूदार तीखी गंध और मक्खियों की भिन्नभिनाहट की वजह से वापस लौट रहे हैं.

इस पीड़ा के साथ द ग्रेट खली दिलीप राणा ने बकायदा प्रदूषण विभाग में अधिकारियों के सामने इसकी लिखित में शिकायत भी दी. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई. द ग्रेट खली का कहना है कि देश के युवाओं का भविष्य के लिए किसी बड़े संस्थान के साथ इस तरह की प्रदूषण गतिविधि बिल्कुल गैरकानूनी है. पोल्ट्री फार्म की तीखी गंध और मक्खियों की भिन्न-भिनाहट की वजह से रेसलर अगर यहां रुक भी जाएं तो वह बीमार पड़ जाएंगे. उनके रेसलिंग ट्रेनिंग में बाधा पैदा हो रही है.

उन्होंने बाकायदा हाथ जोड़कर प्रशासन और हरियाणा सरकार से मांग की है कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए. स्थानीय लोगों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी बलवान अमीन भी द ग्रेट खली की इस समस्या से खफा हैं. उनका कहना है कि हरियाणा के लिए यह गर्व की बात थी वर्ल्ड फेम रेसलर द ग्रेट खली हरियाणा में एकेडमी स्थापित की  हैं. लेकिन पोल्ट्री फार्म की बदबू और मक्खियों की परेशानी की वजह से उनका यह सपना दम तोड़ता दिखाई दे रहा है. लिहाजा उनके प्रशासन से सरकार से मांग है कि रेसलिंग एकेडमी के पास इस तरह के प्रदूषित गतिविधियों पर रोक लगाई जाए.

रेसलिंग एकेडमी में दूसरे राज्यों से आने वाले रेसलर पोल्ट्री फार्म की बदबू और मक्खियों की वजह से पलायन कर चुके हैं. युवा रेसलर सूर्यांश का कहना है कि वह भी अपने दोस्त के साथ रेसलिंग एकेडमी में प्रवेश लेने आए थे. लेकिन यहां पोल्ट्री फार्म की तीखी गंध और मक्खियों की वजह से यह सोच रहे हैं कि वह रेसलिंग में साथियों के साथ लड़ेंगे या इन मक्खियों के साथ. लिहाजा प्रदूषण की वजह से हरियाणा में रेसलिंग एकेडमी दम तोड़ती दिखाई दे रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES

Most Popular