UP Police Constable Result: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती पर बड़ा अपडेट, अभी फाइनल नहीं है सरकारी रिजल्ट

UP Police Constable Result
UP Police Constable Result

नई दिल्ली (UP Police Constable Result 2024). लंबे इंतजार के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी किया जा चुका है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त 2024 के बीच हुई थी. यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है.

इस साल 30 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दी थी. इनमें से कुल 1,74,316 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है (UP Police Sarkari Result 2024). अब इन सभी को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की मानें तो यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 यूपीएससी परिणाम की तर्ज पर तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें : जनवरी से UP बॉर्डर पहुंचने में एक घंटे नहीं केवल 20 मिनट लगेंगे, जानें नया रास्‍ता

UP Police Constable Result 2024: फाइनल नहीं है यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 के संदर्भ में डीवी /पीएसटी के लिए  अभ्यर्थियों की जो सूची जारी की गई है, वह  परीक्षा के पहले चरण का रिजल्ट है. यह फाइनल रिजल्ट नहीं है. उक्त भर्ती की प्रक्रिया अभी चल रही है. अभ्यर्थियों के फाइनल मार्क्स पूरी प्रक्रिया खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे. UPPRBP ने यह भी लिखा कि UPSC सहित सभी परीक्षाओं में यही प्रक्रिया अपनाई जाती है.

UP Police Sarkari Result: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन


यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद से उम्मीदवार सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं. कुछ सरकारी रिजल्ट में हुई देरी से अभी तक परेशान हैं तो कुछ अपने मार्क्स को लेकर कंफ्यूज्ड हैं. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा कई चरणों में होती है. इसका पहला चरण लिखित परीक्षा होता है. उसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट देते हैं. उन्हीं को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भी बुलाया जाता है.

UP Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी में लगेगा समय


यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पूरी होने में समय लगेगा. यूपी पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा परिणाम जारी करने में कई महीनों का वक्त लग गया. दिसंबर में यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट होगा और फिर उसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में कोई गलती पाई जाएगी, उनका सरकारी रिजल्ट रोक दिया जाएगा. यूपी पुलिस फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा. इन सबके बाद ही फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा और तब सरकारी नौकरी मिलेगी.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement