Two arrested with a haul of banned Narcotics
Two arrested with a haul of banned Narcotics : करनाल, 30 नवम्बर 2024 पुलिस अधीक्षक करनाल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में करनाल नशा मुक्त अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी नारकोटिक सेल टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर 29 नवम्बर 2024 को योजनाबद्व तरीके से छापामारी करके लालुपुरा मोड़ मंगलौरा से दो आरोपीयों. 1. अरफ पुत्र ईरफान और 2. अन्स पुत्र ईनाम वासीयान वार्ड नं0-17 गुलशन नगर, शामली उतरप्रदेश को धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से 2400 प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सुल व 5400 प्रतिबंधित एल्प्राजोलम गोलियां बरामद की गई।
यह भी पढ़ें : सेना के लिए बनाई गई थी ये चीजें, अब धड़ल्ले से हर घर में हो रहीं इस्तेमाल, क्या आपको पता है इनके बारे में?
इन्चार्ज एंटी नारकोटिक सेल उप निरीक्षक हिम्मत सिंह ने बताया कि उक्त आरोपीयों के खिलाफ थाना मधुबन में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ पर आरोपीयों ने खुलासा किया कि उन्हें नशीली दवाईयों की यह खेप किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई थी और उन्हें व्टसअप काल के माध्यम से बताया गया था कि उन्हें मंगलौरा क्षेत्र में इस खेप की सप्लाई करनी है, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम मिलनी थी। उन्होंने कहा कि आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व दौराने रिमांड उन्हें नशीली दवाईयों की खेप उपलब्ध करवाने वाले आरोपी के संबंध में पता लगाकर, उसे भी जल्द से जल्द गिरफतार किया जाएगा।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3