Train: यूपी के तीन शहरों के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं जाना होगा दिल्‍ली, यहां से मिलेगी ट्रेन, समय-पैसा दोनों बचेंगे

Train
Train

Train

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश के तीन शहरों के निवासियों को अब ट्रेन तक पहुंचने के लिए 30 से 40 किमी की दूरी तय करनी होगी. अब दिल्ली के दूर-दराज के रेलवे स्टेशनों पर जाने की जरूरत नहीं है. आप एनकेआर शहरों से ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। इससे लोगों को न सिर्फ जल्दबाजी बल्कि पैसे की भी बचत होती है। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली बॉर्डर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण करेगा। दिल्ली के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होगा। स्टेशन बेसमेंट में काम पूरा हो चुका है.

भारतीय रेलवे देशभर में 1334 स्‍टेशनों को रिडेवलप कर रहा है. इन्‍हीं में से एक एनसीआर का गाजियाबाद रेलवे स्‍टेशन है. यह स्‍टेशन दिल्‍ली के बाद दूसरा सबसे बड़ा एनसीआर का स्‍टेशन बनने जा रहा है. इसमें 450 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. दिल्‍ली हावड़ा लाइन पर पड़ने वाला यह स्‍टेशन इसलिए खास है, क्‍योंकि यहां से रोजाना करीब 400 ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें सभी तरह की ट्रेनें मिलाकर 200 के आसपास का ठहराव होता है.

यह भी पढ़ें : इजराइल में भारतीयों को नौकरी पाने का मौका, जानें उम्र की सीमा, ऐसे करें आवेदन

यह काम हो चुका है पूरा

रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्‍टेशन में घंटाघर की ओर टिकट काउंटर, वेटिंग और पार्किंग एरिया बनाया जाना है. यहां पर बेसमेंट का काम हो चुका है. अब काम ग्राउंड लेवल पर शुरू हो गया है. हालांकि बात फीसदी में करें तो 15 फीसदी से अधिक काम हो चुका है. चूंकि पुराना स्‍टेशन ट्रैकों के बीचों-बीच है. यहां से रोजाना 400 ट्रेनों का संचालन होता है, इसलिए थोड़ा समय लग रहा है.

यूपी के इन तीन शहरों के लोगों को राहत

उत्‍तर प्रदेश के एनसीआर तीन शहर गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के यात्रियों को भारी राहत मिलेगी. इन शहरों में रहने वाले ज्‍यादातर लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्‍ली जाना पड़ता है. क्‍योंकि अभी गाजियाबाद स्‍टेशन में सुविधाओं का अभाव है. इसलिए पास के गाजियाबाद स्‍टेशन के बजाए करीब 30 से 40 किमी. दूर दिल्‍ली जाते हैं. इसमें समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं. गाजियाबाद स्‍टेशन रिडेवलप होने के बाद इन तीन शहरों के लोग इसी स्‍टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे. यात्रियों संख्‍या बढ़ने पर यहां ट्रेनों का ठहराव भी बढ़ा दिया जाएगा. इस तरह लोगों की दिल्‍ली की भागादौड़ी बचेगी.

बदल जाएगा स्‍टेशन

गाजियाबाद स्‍टेशन रिडेवलप प्‍लान में प्रवेश द्वार,प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टिकट बुकिंग रूम, यात्री सुविधा, लिफ्ट, एस्‍क्‍लेटर, स्टेशन पर आवागमन के रास्ते, पार्किंग, फूड कोर्ट आदि शामिल है, जिस पर काम शुरू हो चुका है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement