HomeViral News7 दिन में 5 मानसिक मरीजों की मौत से हड़कंप, जाने लापरवाही...

7 दिन में 5 मानसिक मरीजों की मौत से हड़कंप, जाने लापरवाही या कुछ और…

वाराणसी. धर्म नगरी वाराणसी के सरकारी मानसिक अस्पताल में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीे ले रहा है. मौतों का आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है. ऐसे में अस्पताल प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने मेंटल हॉस्पिटल में होने वाली मौतों के मामले पर एक जांच कमे​टी गठित कर दी है, जो पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी.

मानसिक अस्पताल में बीते 1 सप्ताह के अंदर 5 मौतों होने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा है. इस मामले के सामने आने के बाद आनन फानन में जिलाधिकारी कौशल राज ने सीएमओ और एडीएम प्रोटोकॉल के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दी है. पहले दिन की जांच में मानसिक चिकित्सालय के अंदर प्रशासनिक लापरवाही की बात सामने आई है. यहां हुई मौतों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि यह सभी मौतें प्राकृतिक कारणों से प्रथम दृष्टया नजर आई हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चीजें पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएंगी. सप्ताह भर में हुई मौतों की डेथ ऑडिट का भी आदेश दिया गया है.

250 मनोरोगियों का चल रहा है इलाज

पांडेपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में लगभग 250 मानसिक रोगियों का इलाज किया जा रहा है. यहां पर डेली रूटीन के इलाज में लापरवाही देखने को मिल रही थी. इसके साथ ही डॉक्टरों की कमी के चलते पिछले 1 हफ्ते में करीब 5 मानसिक रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

मरीजों की मौत के बाद डीएम हुए एक्टिव

मानसिक अस्पताल में पांच मरीजों के मरने की बात जैसे ही डीएम के संज्ञान में आई उन्होंने इसकी जांच के लिए टीम का गठन कर दिया. आनन-फानन में अधिकारियों को भेज कर जांच कराई जा रही है और वहां पर रूटीन जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. जिसमें सभी के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES

Most Popular