HomeCitizen NewsTemple blast in Amritsar today: पंजाब पर मंडरा रहा कोई बड़ा खतरा

Temple blast in Amritsar today: पंजाब पर मंडरा रहा कोई बड़ा खतरा

Temple blast in Amritsar today: पंजाब के अमृतसर जिले में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब ठाकुरद्वारा मंदिर पर बाइक सवार दो लोगों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह घटना खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर की है। दोनों हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और मंदिर के पास पहुंचकर ग्रेनेड फेंककर फरार हो गए। यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Subscribe to IBN24 NEWS NETWORK’s Facebook channel today for real-time updates!

Channel Link:
 https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

  • अमृतसर मंदिर पर ग्रेनेड हमला, सीसीटीवी में कैद
  • हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े, आईएसआई का हाथ
  • पंजाब में 5 महीने में 13 धमाके, बड़ा खतरा मंडरा रहा
Temple blast in Amritsar today

Temple blast in Amritsar today: कहीं RDX तो कहीं ग्रेनेड

पंजाब पुलिस ने इस हमले के बाद जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने की बात कही है। पंजाब में बीते पांच महीनों में इस तरह के कई हमले हो चुके हैं। कहीं पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड विस्फोट हुए हैं, तो कहीं धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है। यह स्थिति दर्शाती है कि पंजाब पर कोई बड़ा खतरा मंडरा रहा है।

Temple blast in Amritsar today: पिछले पांच महीनों में पंजाब में हुए प्रमुख हमले

24 नवंबर 2024: अजनाला थाने के बाहर आरडीएक्स लगाया गया था, लेकिन यह फटा नहीं। इस घटना की जिम्मेदारी हैप्पी पासियां ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था और उनसे हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।

27 नवंबर 2024: गुरबख्श नगर की बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ।

2 दिसंबर 2024: एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ। इस मामले में तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार बरामद हुए।

Temple blast in Amritsar today

4 दिसंबर 2024: मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ, लेकिन पुलिस ने इसे महज एक दुर्घटना बताया।

13 दिसंबर 2024: अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ। इसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासियां और उसके साथी ने ली थी।

17 दिसंबर 2024: इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ। पहले लोकल पुलिस ने इसे मामूली घटना बताया, लेकिन बाद में पंजाब के डीजीपी ने इसे आतंकी हमला करार दिया।

19 दिसंबर 2024: गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका।

21 दिसंबर 2024: गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र की पुलिस चौकी में रात में धमाका हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली।

16 जनवरी 2025: अमृतसर जिले के जैंतीपुर गांव में शराब कारोबारी अमनदीप जैंतीपुरिया के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ।

19 जनवरी 2025: अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ, जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली।

3 फरवरी 2025: फतेहगढ़ चूडियां रोड स्थित बंद पड़ी पुलिस चौकी को आतंकियों ने निशाना बनाया।

14 फरवरी 2025: गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका हुआ।

Temple blast in Amritsar today: अमृतसर मंदिर हमला

Temple blast in Amritsar today

शनिवार रात करीब 12:35 बजे ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मंदिर के बाहर पहुंचे। उनके हाथ में एक झंडा भी नजर आ रहा था। कुछ सेकंड वहां रुकने के बाद उन्होंने अचानक मंदिर की ओर ग्रेनेड फेंका और तेजी से फरार हो गए।

धमाका इतना जोरदार था कि मंदिर को नुकसान पहुंचा, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई। इस हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इन घटनाओं की बढ़ती संख्या के कारण पंजाब पर मंडरा रहे आतंकवादी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही हैं और संभावित आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

ये भी पढ़ेंArmy division after independence: भारत को मिले कितने सैनिक कितने गए पाकिस्तान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular