Study Earthquakes And Become An Expert: भूकंप की पढ़ाई से बनें एक्सपर्ट, लाखों की सैलरी और बंपर कमाई का मौका

Study Earthquakes And Become An Expert
Study Earthquakes And Become An Expert
Study Earthquakes And Become An Expert

Study Earthquakes And Become An Expert: आपदा प्रबंधन का अध्ययन करना

भूकंप विशेषज्ञ बनने के लिए, आपको भूकंपीय, भूविज्ञान, भूभौतिकी और आपदा प्रबंधन का अध्ययन करना होगा। कई भारतीय संस्थान थीसिस विषयों पर पेश करते हैं! और इसलिए भूकंप प्रबंधन और एंटी -केक डिजाइन के वैज्ञानिक पहलुओं को सूचित करते हैं।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

Study Earthquakes And Become An Expert: कहां-कहां पढ़ाई होती है?

अब सवाल उठता है कि अगर भूकंप मामलों का जानकार बनना है या इसमें करियर बनाना है, तो इसके कोर्सेज कहां कहां कराए जाते हैं?

IIT रुड़की: यहां सिस्मोलॉजी और भूकंप इंजीनियरिंग में मास्टर्स और पीएचडी कोर्स कराए जाते हैं! यहां पर भूकंपरोधी बिल्डिंग डिजाइन पर रिसर्च होती है!


IIT बॉम्बे और IIT खड़गपुर: जियोलॉजी और जियोफिजिक्स में और M.Tech कोर्स कराए जाते हैं!


IIT गांधीनगर: डिजास्टर मैनेजमेंट और सिस्मिक रिस्क पर कोर्स होते हैं!

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर: जियोफिजिक्स और सिस्मोलॉजी में और पीएचडी प्रोग्राम होते हैं! यहां भूकंप की भविष्यवाणी और टेक्टोनिक प्लेट्स पर रिसर्च होती है!


नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट: यहां सिस्मोलॉजी में रिसर्च प्रोग्राम चलाए जाते हैं.इसके अलावा यहां पोस्ट-डॉक्टरल और पीएचडी भी होता है!


यह संस्‍थान हिमालय क्षेत्र में भूकंप रिसर्च के लिए मशहूर है! यहां जियोलॉजी और सिस्मोलॉजी में M.Sc और पीएचडी प्रोग्राम होते हैं!


टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR), मुंबई: जियोफिजिक्स और सिस्मिक स्टडीज में रिसर्च होती है!


यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली और जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता: जियोलॉजी और जियोफिजिक्स में होती है! नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) से जुड़े कोर्स NDMA के साथ मिलकर कई संस्थान (जैसे IGNOU) डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं, जिसमें भूकंप प्रबंधन शामिल है!

Study Earthquakes And Become An Expert: कैसे एडमिशन होता है?

अंडरग्रेजुएट लेवल पर 12वीं पास (PCM/PCB) के बाद यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट बेसिस पर एडमिशन होते हैं! कुछ यूनिवर्सिटी जैसे DU अपने एंट्रेंस टेस्ट (DUET) के जरिए एडमिशन लेती हैं! पोस्टग्रेजुएट लेवल में एडमिशन के लिए उम्‍मीदवार के पास
ग्रेजुएशन या की डिग्री होनी चाहिए! आईआईटी संस्‍थानों में एडमिशन स्कोर के आधार पर होता है! इसी तरह में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट या स्कोर के आधार पर होता है! वाडिया इंस्टीट्यूट में लिखित टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर दाखिले होते है!

पीएचडी और रिसर्च: M.Sc/M.Tech के बाद UGC-NET, CSIR-NET, या संस्थान के टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर एडमिशन मिलता है!

डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स: IGNOU जैसे संस्थानों में डिप्लोमा के लिए 12वीं पास और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ग्रेजुएशन आवश्‍यक होता है! ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और मेरिट बेसिस पर एडमिशन दिए जाते हैं!

Study Earthquakes And Become An Expert: कितनी होगी सैलरी ?

Study Earthquakes And Become An Expert

भूकंप संबंधी कोर्सेज के बाद अलग अलग जगहों पर नौकरी के मौके मिलते हैं जिसमें सैलरी आपके कोर्स (M.Sc, M.Tech, PhD), अनुभव, और सेक्टर (सरकारी/प्राइवेट) पर निर्भर करती है! एंट्री लेवल पर 0-3 साल के अनुभव वाले उम्‍मीदवारों को सरकारी सेक्‍टर में सिस्मोलॉजिस्ट/जियोलॉजिस्ट के तौर पर वेतन 40,000-60,000 रुपये/महीना तक मिलती है वहीं प्राइवेट सेक्‍टर में इसी पद के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनियों में 30,000-50,000 रुपये/महीने का वेतनमान मिलता है! एनजीओ में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्सपर्ट के तौर पर 25,000-40,000 रुपये/महीना की सैलरी मिलती है!

Study Earthquakes And Become An Expert: मिड लेवल पर सैलरी

मिड-लेवल यानि 3-7 साल अनुभव वाले उम्‍मीदवारों को सिस्मोलॉजिस्ट के तौर पर 60,000-1,00,000 रुपये/महीना, L&T, टाटा प्रोजेक्ट्स जैसी कंपनियों में भूकंप इंजीनियर की सैलरी 50,000-80,000 रुपये/महीना तक होती है वहीं टेक कंपनियों में डेटा एनालिस्‍ट को 60,000-1,20,000 रुपये/महीने की सैलरी मिलती है!

Study Earthquakes And Become An Expert: अनुभवी उम्‍मीदवारों की सैलरी

7+ साल अनुभव वाले को सीनियर लेवल का एम्‍पलाई माना जाता है सिस्मोलॉजिस्ट/प्रोफेसर के पदों पर 1,00,000-2,00,000 रुपये/महीने तक की सैलरी मिलती है प्राइवेट सेक्टर में
स्ट्रक्चरल इंजीनियर को 1,20,000-2,50,000 रुपये/महीना की सैलरी मिलती है! इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन में डिजास्टर मैनेजमेंट कंसल्टेंट के पद पर 1,50,000-3,00,000 रुपये/महीने की सैलरी मिलती है!

यूट्यूब चैनल लिंक https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़े: Plenty Of Job Opportunities In The Indian Navy: भारतीय नौसेना में धमाकेदार मौका, 10वीं-12वीं पास के लिए शानदार जॉब और बेहतरीन सैलरी

Advertisement