Solar Home Light: पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा सोलर होम लाइट सिस्टम : एडीसी

Solar Home Light
Solar Home Light

Solar Home Light

करनाल, 12 नवम्बर।  नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने बताया कि जिले में वर्ष 2023-24 के लिए 45 होम लाइटिंग सिस्टम अनुदान पर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रणाली में 75 वाट का सोलर पैनल, 30 एएच 12.8 वोल्ट लीथियम बैटरी, पांच वाट की दो एलईडी लाइट्स व एक टेबल पंखा शामिल हैं। इस उपकरण की कुल कीमत लगभग 14 हजार 250 रुपये है जिस पर राज्य सरकार की ओर से 10 हजार रुपये का विशेष अनुदान दिया जा रहा है तथा लाभार्थी को केवल 4250 रुपये में दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति परिवार से संबंधित राजकीय स्कूल में पढऩे वाली लड़कियां तथा अनुसूचित जाति परिवार के वे व्यक्ति, जिनके वर्ष 2018 के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अथवा इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बने हैं, यह उपकरण प्राप्त करने के लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय कमरा नंबर 16 में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने बताया कि यह सोलर होम लाइट सिस्टम पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement