HomeViral Newsइस शहर में स्कूल बसों के किराये में होने जा रही बढ़ोतरी-...

इस शहर में स्कूल बसों के किराये में होने जा रही बढ़ोतरी- 20 फीसदी तक होगी वृद्धि

महंगाई की मार झेल रही आम जनता की मुश्किलें रुक नहीं रही है। दरअसल अब बच्चों को बसों से स्कूल भेजना मंहगा हो सकता है। मुंबई में लाखों पैरेंट्स की पॉकेट पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। राज्य के स्कूल बस ओनर्स एसोसिएशन (SBOA) ने बच्चों को स्कूल से लाने और ले जाने के लिए कम से कम 20 प्रतिशत फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। स्कूल बस ओनर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को शहर भर के स्कूल खुलने (School Bus Fees) के बाद छात्रों के लिए बस शुल्क में 20 प्रतिशत या इससे भी अधिक की वृद्धि की जाएगी। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों और स्कूलों के अनुसार, बढ़ोतरी की जाएगी।

मुंबई में स्कूल बस (Mumbai School Bus Fees) ऑपरेटरों ने कहा है कि वे डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के चलते ऐसा कर रहे हैं। साथ ही बताया कि, COVID-19 महामारी से पहले की दरों की तुलना में, चालू शैक्षणिक वर्ष में छात्रों को फेरी लगाने के लिए कम से कम 20 प्रतिशत शुल्क बढ़ाएंगे। बस ऑपरेटरों का कहना है कि फ्यूल की बढ़ती कीमतों, महामारी के प्रकोप, कर्मचारियों की कमी और शहर की परिवहन सेवा को प्रभावित करने वाली बसों की संख्या में गिरावट के कारण उनकी मांग उचित है। वहीं, स्कूलों का कहना है कि, अभिभावकों से बातचीत के बाद स्कूल बस की फीस 20 फीसदी बढ़ाने पर सहमति बन सकती है। इसके पहले किराए में बढ़ोतरी तीन साल पहले की गई थी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
RELATED ARTICLES
IBN News 24

Most Popular