San Francisco: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में लैपटॉप फटा, अफरा-तफरी में विमान खाली कराया गया

San Francisco

San Francisco

San Francisco: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उस वक्त दंगा हो गया जब मियामी जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री के बैग में एक लैपटॉप फट गया, जिससे धुआं निकलने लगा। दरअसल, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री के बैग में रखे लैपटॉप से ​​अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे उसे विमान खाली करना पड़ा।

अमेरिकन एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए बताया कि जब यात्री विमान में चढ़ रहे थे, तभी क्रू मेंबर ने लैपटॉप से ​​धुआं निकलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही विमान में अफरातफरी मच गई। बताया गया कि अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर 2045 को सैन फ्रांसिस्को से मियामी के लिए दोपहर 12:15 बजे रवाना होना था।

यह भी पढ़ें : बाढ़ में भी दुल्हनिया लेकर आएंगे! पहले नाव, फिर बाढ़ के पानी में 2 किमी पैदल सफर, ऐसे बारात लेकर पहुंचा दूल्हा

San Francisco

San Francisco

यात्रियों को इंमरजेंसी स्लाइड से बाहर निकाला गया

अमेरिकन एयरलाइंस ने आगे बताया कि यात्रियों को इंमरजेंसी स्लाइड और जेट ब्रिज के जरिए बाहर निकाला गया। विमान से बाहर निकलते समय एक यात्री को मामूली चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। वहीं, दो अन्य यात्रियों को मामूली चोट आई है।

अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement