RRB JE Recruitment
RRB JE Recruitment नई दिल्ली। जूनियर रेलवे इंजीनियर्स की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होता है. घंटा। 30 जुलाई, 2024। यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक अनूठा अवसर है जिनके पास इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि/डिप्लोमा है और वे रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए कल से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अगस्त, 2024 है।
कौन कर सकेगा आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग डिग्री/ डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में निमयामनुसार छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार होगी।
यह भी पढ़ें : बगैर टिकट यात्री को टीटी ने पकड़ा, तो पहले दिखाया रौब और फिर ऐसे व्यक्ति का लिया नाम, सुनकर सभी रह गए सन्न
RRB JE Recruitment: इन स्टेप्स से कर सकेंगे अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं।
- फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर अपने जोन की वेबसाइट का चयन करें।
- अब यहां भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3
Advertisement