PUCC Certificate: दिल्ली में गाड़ियों के पॉल्यूशन चेकिंग के बढ़ गए रेट, 13 साल बाद PUCC सर्टिफिकेट की फीस में बढ़ोतरी

PUCC Certificate

PUCC Certificate: दिल्ली सरकार ने पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) सर्टिफिकेट दरें बढ़ा दी हैं। पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और एलपीजी पर चलने वाले सभी वाहन शामिल हैं। अधिसूचना के प्रकाशन के बाद नई दरें लागू हो जाएंगी। लगभग 13 वर्षों में पीयूसी दरों में वृद्धि की गई है, सबसे हाल ही में 2011 में।

नई दरों के मुताबिक पेट्रोल और CNG से चलने वाली 2-व्हीलर और 3-व्हीलर के लिए PUC अब 80 रुपये में बनेगा, जो कि पहले 60 रुपये में बनता था. इस तरह अगर 4-व्हीलर के लिए PUC बनवाना है तो अब 110 रुपये देने होंगे, जो कि पहले 80 रुपये में बनता था. डीजल गाड़ियों के लिए सर्टिफिकेट अब 140 रुपये का बनेगा, पहले रेट 100 रुपये था.

यह भी पढ़ें : गाड़ी में हुआ टेक्निकल प्रोब्लम तो कट गया ड्राइवर का अगूंठा, कंपनी को देना पड़ा 16 करोड़ हर्जाना, जाने पूरा मामला

PUCC Certificate

PUCC Certificate

ये हैं PUC सर्टिफिकेट के नए रेट्स

  • 1. दिल्ली सरकार ने सभी पेट्रोल, CNG, LPG के लिए PUC के रेट बढ़ाए
  • 2. 2-व्हीलर और 3-व्हीलर के लिए रेट 60 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये
  • 3. व्हीलर/इससे ऊपर के लिए रेट 80 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये
  • 4. डीजल गाड़ियों के लिए रेट 100 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया
PUCC Certificate

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की लंबे वक्त से ये मांग थी, क्योंकि पॉल्युशन चेकिंग सर्विसेज महंगी हो गई है, हमने दरों को बढ़ाने का फैसला किया है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement