Noor Malabika Das: 37 साल की एक्ट्रेस का निधन, घर पर सड़ गई बॉडी, काजोल के साथ किया है काम

Noor Malabika Das

Noor Malabika Das: 37 साल के एक्टर का निधन, घर पर सड़ गई बॉडी, काजोल के साथ किया है कामफिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर आ रही है. काजोल के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास का निधन हो गया है। 37 साल की एक्ट्रेस की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. एक्ट्रेस का शव उनके लोखंडवाला स्थित घर पर मिला। एक्ट्रेस का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला था. एक्टर के फैंस उनके निधन से सदमे में हैं. वहीं एक्ट्रेस की लाश को देखकर लोग मान रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Noor Malabika Das

नूर मालाबिका दास ने बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के साथ काम किया था। वह ओटीटी सीरीज ‘द ट्रायल’ में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने काजोल के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर की थी। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस की डेड बॉडी उनके फ्लैट से मिली है। पड़ोसियों को उनके घर से बदबू आ रही थी तब वहां के लोगों से ओशिवारा पुलिस को खबर दी। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने दरवाजा खोला तो एक्ट्रेस पंखे से लटकती हुई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया है, पर मौत का असली कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें : यूपी में सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? बदल गई भर्ती परीक्षा की तारीख, देखिए नया कैलेंडर

पुलिस ने एक्ट्रेस की बॉडी को जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान मिली दवाइयों और मोबाइल फोन के साथ एक्ट्रेस की डायरी भी बरामद की है। ऐसे में पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस की मौत 6 जून को हुई थी और बॉडी मिलने के बाद उनके परिवार से संपर्क किया गया, पर कोई सामने नहीं आया तो पुलिस ने एक NGO की मदद से 9 जून रविवार को एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार कर दिया। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement